ETV Bharat / state

लाहौल व मनाली में बर्फबारी के बाद बढ़ा हिमस्खलन का खतरा, चेतावनी जारी - Avalanche threat increased after snowfall

जिला कुल्लू व लाहौल स्पीति में अब रक्षा भूभाग अनुसंधान ने हिमस्खलन होने की चेतावनी जारी की है. डीसी लाहौल स्पीति पंकज राय ने बताया कि घाटी में अब बर्फबारी के बाद हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है.

snowfall in Lahaul and Manali
फोटो.
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:43 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू व लाहौल स्पीति में अब रक्षा भूभाग अनुसंधान ने हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. वहीं चेतावनी जारी होते ही जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है और ग्रामीणों से आग्रह किया गया है कि वह हिमस्खलन वाली जगहों का रुख ना करें.

रक्षा भूभाग अनुसंधान ने बताया की मनाली के ऊपरी क्षेत्रों सोलंगनाला, धुंधी व अटल टनल के साउथ पोर्टल सहित अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से केलंग तक और कुल्लू के नेहरूकुंड-कुलंग-पलचान और कोठी, कोठी से रोहतांग दर्रा, पलचान से सोलंगनाला, सोलंगनाला से धुंधी, अटल टनल के साउथ पोर्टल, कोकसर-सिस्सू-तांदी, दारचा रूट के अलावा दारचा-पटसेउ-जिंगजिंगबार, बारालाचा, सरचू, लाचुंगला के अलावा पांग से तंगलंगला के बीच हिमस्खलन हो सकता है.

वहीं, तांदी किर्तिंग,थिरोट, कुकुमसेरी, उदयपुर से शौर, किलाड़ से बरवास, छतड्डू लोसर, ताबो -काजा- समदो में हिमस्खलन की संभावना जताई है. डीसी लाहौल स्पीति पंकज राय ने बताया कि घाटी में अब बर्फबारी के बाद हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है.

मजदूरों को पहुंचाया सुरक्षित जगह

बीते दिनों लाहौल घाटी के विभिन्न इलाकों से रेस्क्यू किए गए सभी मजदूरों को लाहौल स्पीति प्रशासन के द्वारा सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है. डीसी लाहौल स्पीति पंकज राय खुद भी बर्फबारी के बीच चलकर मजदूरों से मिलने पहुंचे और उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली.

सड़कें गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद

लाहौल घाटी की सभी सड़कें वाहनों के लिए फिलहाल बंद है और अटल टनल भी पिछले 5 दिनों से पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों की आवाजाही के लिए बंद रखी गई है.

कुल्लूः जिला कुल्लू व लाहौल स्पीति में अब रक्षा भूभाग अनुसंधान ने हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. वहीं चेतावनी जारी होते ही जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है और ग्रामीणों से आग्रह किया गया है कि वह हिमस्खलन वाली जगहों का रुख ना करें.

रक्षा भूभाग अनुसंधान ने बताया की मनाली के ऊपरी क्षेत्रों सोलंगनाला, धुंधी व अटल टनल के साउथ पोर्टल सहित अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से केलंग तक और कुल्लू के नेहरूकुंड-कुलंग-पलचान और कोठी, कोठी से रोहतांग दर्रा, पलचान से सोलंगनाला, सोलंगनाला से धुंधी, अटल टनल के साउथ पोर्टल, कोकसर-सिस्सू-तांदी, दारचा रूट के अलावा दारचा-पटसेउ-जिंगजिंगबार, बारालाचा, सरचू, लाचुंगला के अलावा पांग से तंगलंगला के बीच हिमस्खलन हो सकता है.

वहीं, तांदी किर्तिंग,थिरोट, कुकुमसेरी, उदयपुर से शौर, किलाड़ से बरवास, छतड्डू लोसर, ताबो -काजा- समदो में हिमस्खलन की संभावना जताई है. डीसी लाहौल स्पीति पंकज राय ने बताया कि घाटी में अब बर्फबारी के बाद हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है.

मजदूरों को पहुंचाया सुरक्षित जगह

बीते दिनों लाहौल घाटी के विभिन्न इलाकों से रेस्क्यू किए गए सभी मजदूरों को लाहौल स्पीति प्रशासन के द्वारा सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है. डीसी लाहौल स्पीति पंकज राय खुद भी बर्फबारी के बीच चलकर मजदूरों से मिलने पहुंचे और उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली.

सड़कें गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद

लाहौल घाटी की सभी सड़कें वाहनों के लिए फिलहाल बंद है और अटल टनल भी पिछले 5 दिनों से पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों की आवाजाही के लिए बंद रखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.