ETV Bharat / state

टिप्पर चालक पर हमला करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

author img

By

Published : Nov 2, 2019, 1:47 PM IST

बुधवार को भुंतर में हमलावरों ने दिनदहाड़े डंडों से चालक की पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया था. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

टिप्पर चालक पर हमला करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

कुल्लू: जिला के प्रवेश द्वार भुंतर एयरपोर्ट के समीप टिप्पर चालक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई जीप को भी बरामद कर लिया है. पुलिस अब अन्य हमलावरों की तलाश भी कर रही है.

बता दें कि हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस ने टीमें भी गठित की हैं. आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने मोबाइल नंबर बंद कर दिए थे, लेकिन पुलिस ने मामले में संल्पित एक आरोपी बशीर पुत्र नूरा निवासी बजौरा को पकड़ लिया है. इससे पहले पुलिस एक और आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस इस मामले में संलिप्त एक और आरोपी की तलाश में जुटी है.

वीडियो

गौर रहे कि भुंतर में बुधवार को हमलावरों ने दिनदहाड़े डंडों से चालक की पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया था. टिप्पर चालक एक दुकान में पंक्चर लगाने आया हुआ था, लेकिन कुछ लोगों ने उस पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. टिप्पर चालक को घायल करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि भुंतर थाना के तहत टिप्पर चालक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस अन्य आरोपियों के संभावित ठिकानों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

कुल्लू: जिला के प्रवेश द्वार भुंतर एयरपोर्ट के समीप टिप्पर चालक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई जीप को भी बरामद कर लिया है. पुलिस अब अन्य हमलावरों की तलाश भी कर रही है.

बता दें कि हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस ने टीमें भी गठित की हैं. आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने मोबाइल नंबर बंद कर दिए थे, लेकिन पुलिस ने मामले में संल्पित एक आरोपी बशीर पुत्र नूरा निवासी बजौरा को पकड़ लिया है. इससे पहले पुलिस एक और आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस इस मामले में संलिप्त एक और आरोपी की तलाश में जुटी है.

वीडियो

गौर रहे कि भुंतर में बुधवार को हमलावरों ने दिनदहाड़े डंडों से चालक की पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया था. टिप्पर चालक एक दुकान में पंक्चर लगाने आया हुआ था, लेकिन कुछ लोगों ने उस पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. टिप्पर चालक को घायल करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि भुंतर थाना के तहत टिप्पर चालक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस अन्य आरोपियों के संभावित ठिकानों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Intro:टिप्पर चालक पर हमले का 1 और आरोपी गिरफ्तार
हमले में प्रयोग लाई जीप भी बरामदBody:

जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर एयरपोर्ट के नजदीक टिपर चालक पर जानलेवा हमला करने मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इसके साथ टिपर चालक पर हमले में इस्तेमाल हुई जीप को भी बरामद किया गया है। पुलिस अन्य हमलावरों की तलाश भी कर रही है। हमलावरों की तलाश के लिए पुुलिस ने टीमें गठित की हैं। आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने मोबाइल नंबर बंद कर दिए। लेकिन पुलिस ने मामले में एक आरोपी बशीर पुत्र नूरा निवासी बजौरा को पकड़ लिया। उसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। गौर रहे कि भुंतर में बुधवार को हमलावरों ने दिनदहाड़े डंडों से चालक की पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया था। टिपर चालक एक दुकान में पंक्चरलगाने आया हुआ था। लेकिन एकाएक कुछ लोगों ने उस पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। टिपर चालक को अधमरा करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। Conclusion:पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि भुंतर थाना के तहत टिपर चालक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अन्य आरोपियों के संभावित ठिकानों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.