ETV Bharat / state

कुल्लू के अटल सदन में गंदगी का आलम, एक साल में ही उखड़ने लगी टाइल्स - कुल्लू के अटल सदन में गंदगी

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जिला मुख्यालय कुल्लू में निर्मित आलीशान अटल सदन में घटिया सामग्री की बू आनी शुरू हो गई है. इसकी पोल तब खुली, अटल सदन की दीवार में सजावट के लिए लगाए स्टोन कट टाइल्स उद्घाटन के एक साल बाद ही गिरनी शुरू हो गई हैं.

Atal sadan constructed in kullu are in bad condition
अटल सदन की टाइल्स उखड़ी
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 10:51 AM IST

कुल्लू: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जिला मुख्यालय कुल्लू में निर्मित आलीशान अटल सदन में घटिया सामग्री की बू आनी शुरू हो गई है. इसकी पोल तब खुली, अटल सदन की दीवार में सजावट के लिए लगाए स्टोन कट टाइल्स उद्घाटन के एक साल बाद ही गिरनी शुरू हो गई हैं.

इस भवन का निर्माण करोड़ों रुपए की लागत से किया गया है. एक साल के भीतर ही भवन की दीवारें उखड़ने से लग रहा है कि उद्घाटन के लिए आनन-फानन में इस भवन का निर्माण कार्य हुआ है. फिलहाल अदल सदन की दीवार पर लगे पत्थर गिरने शुरू हो गए हैं. वहीं, इसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने की भी जांच होनी जरूरी है. गौर रहे कि अटल सदन की एक दीवार के काफी बड़े हिस्से से स्टोन कट टाइल्स गिर गई है.

गनीमत रही है कि टाइल्स गिरने के समय आसपास कोई व्यक्ति नहीं था. गौर हो कि इस अटल सदन का उ्दघाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 25 दिसंबर, 2018 को किया था. इस भवन पर 22 करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च हो चुकी है. भवन के उद्घाटन को करीब 1 साल का समय हुआ है. इतने कम समय में भवन की दीवारों से पत्थर गिरने पर लग रहा है कि इसके निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा इसका निर्माण आनन-फानन में किया गया है.

इससे लोक निर्माण विभाग के साथ भवन निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार के काम पर भी सवाल उठ रहा है. जानकारी के अनुसार इस भवन की देखरेख का जिम्मा लोक निर्माण विभाग के पास है. शहर के बीचोंबीच बनी इस इमारत की दीवार से स्टोन कट टाइल्स उखड़ने से लोक निर्माण विभाग के कार्य पर सवाल खड़े हो गए हैं.

उधर, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता एसके धीमान ने कहा कि भवन के भीतर कुछ कार्य होने के चलते टाइल्ज उखड़ी होगी. ठेकेदार के पास अभी कार्य बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि जहां टाइलें उखड़ी हैं, उन्हें भी दुरुस्त करवाया जाएगा.

वीडियो

ये भी पढ़े: कुल्लू पुलिस ने पकड़ा विदेशी नशा तस्कर, दिल्ली से चला रहा था काला कारोबार

कुल्लू: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जिला मुख्यालय कुल्लू में निर्मित आलीशान अटल सदन में घटिया सामग्री की बू आनी शुरू हो गई है. इसकी पोल तब खुली, अटल सदन की दीवार में सजावट के लिए लगाए स्टोन कट टाइल्स उद्घाटन के एक साल बाद ही गिरनी शुरू हो गई हैं.

इस भवन का निर्माण करोड़ों रुपए की लागत से किया गया है. एक साल के भीतर ही भवन की दीवारें उखड़ने से लग रहा है कि उद्घाटन के लिए आनन-फानन में इस भवन का निर्माण कार्य हुआ है. फिलहाल अदल सदन की दीवार पर लगे पत्थर गिरने शुरू हो गए हैं. वहीं, इसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने की भी जांच होनी जरूरी है. गौर रहे कि अटल सदन की एक दीवार के काफी बड़े हिस्से से स्टोन कट टाइल्स गिर गई है.

गनीमत रही है कि टाइल्स गिरने के समय आसपास कोई व्यक्ति नहीं था. गौर हो कि इस अटल सदन का उ्दघाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 25 दिसंबर, 2018 को किया था. इस भवन पर 22 करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च हो चुकी है. भवन के उद्घाटन को करीब 1 साल का समय हुआ है. इतने कम समय में भवन की दीवारों से पत्थर गिरने पर लग रहा है कि इसके निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है. इसके अलावा इसका निर्माण आनन-फानन में किया गया है.

इससे लोक निर्माण विभाग के साथ भवन निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार के काम पर भी सवाल उठ रहा है. जानकारी के अनुसार इस भवन की देखरेख का जिम्मा लोक निर्माण विभाग के पास है. शहर के बीचोंबीच बनी इस इमारत की दीवार से स्टोन कट टाइल्स उखड़ने से लोक निर्माण विभाग के कार्य पर सवाल खड़े हो गए हैं.

उधर, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता एसके धीमान ने कहा कि भवन के भीतर कुछ कार्य होने के चलते टाइल्ज उखड़ी होगी. ठेकेदार के पास अभी कार्य बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि जहां टाइलें उखड़ी हैं, उन्हें भी दुरुस्त करवाया जाएगा.

वीडियो

ये भी पढ़े: कुल्लू पुलिस ने पकड़ा विदेशी नशा तस्कर, दिल्ली से चला रहा था काला कारोबार

Intro:उदघाटन के 1 साल बाद ही उखड़ने लगी अटल सदन की दीवार से टाइलBody:





पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जिला मुख्यालय कुल्लू में निर्मित आलीशान अटल सदन में घटिया सामग्री की बू आनी शुरू हो गई है। इसकी पोल तब खुली, जब इसकी दीवार में सजावट के लिए लगाए स्टोन कट टाइल्ज गिरनी उद्घाटन के एक वर्ष बाद ही शुरू हो गई हैं। करोड़ों रुपए की लागत से इस भवन का निर्माण किया है। एक साल के भीतर ही जिस तरह से भवन की दीवारें उखड़नी शुरू हो गई हंै, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि उद्घाटन के लिए आनन-फानन में इस भवन का निर्माण कार्य हुआ है। फिलहाल तो दीवार पर लगे ये पत्थर गिरने आरंभ हो गए हैं, वहीं इसमें कहां-कहां घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है, इसकी जांच होनी जरूरी है। गौर रहे कि अटल सदन की एक दीवार के काफी बड़े हिस्से से स्टोन कट टाइल्ज गिर गईं। गनीमत रही है कि जिस दौरान यह टाइल्ज गिरीं, उस दौरान आसपास कोई व्यक्ति नहीं था। गौर हो कि इस अटल सदन का उ्दघाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 25 दिसंबर, 2018 को किया था। इस भवन पर 22 करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च हो चुकी है। भवन के उद््घाटन को अब तक मात्र एक वर्ष 23 दिन का समय ही हो चुका है। इतने कम समय में भवन की दीवारों से पत्थर गिरना अपने-आप में यह दर्शा रहा है कि इसके निर्माण में या तो घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है या आनन-फानन में काम किया गया है। यह लोक निर्माण विभाग के साथ भवन निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार के काम पर सवाल उठा रहा है। हैरानी की बात यह है कि उद्घाटन होकर एक वर्ष से अधिक समय बीत गया है, लेकिन अभी तक यह भवन सुविधाजनक नहीं बन पाया है। जानकारी के अनुसार इस भवन की देखरेख का जिम्मा फिलहाल लोक निर्माण विभाग के पास ही है। शहर के बीचोंबीच बनी इस इमारत की दीवार से स्टोन कट टाइल्ज उखड़ने से लोक निर्माण विभाग के कार्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। Conclusion:

उधर, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता एसके धीमान ने बताया कि भवन के भीतर कुछ कार्य होने के चलते टाइल्ज उखड़ी होगी, ठेकेदार के पास अभी कार्य बचा हुआ है। जहां टाइलें उखड़ी हैं, उन्हें भी दुरुस्त करवाया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.