ETV Bharat / state

दादा ने जो लाई थी क्रांति, काम करूंगा उसी की भांति: आश्रय शर्मा - aditya vikram singh

मंडी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा का बंजार विधानसभा में जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि 2 महीने मुझे दें और मैं 5 साल तक करूंगा जनता का काम.

बंजार में कार्यकर्ताओं से मिलते कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Apr 5, 2019, 8:31 PM IST

कुल्लूः मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार आश्रय शर्मा का बंजार विधानसभा क्षेत्र में नेता विपक्ष एवं मंडी लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह ने नेतृत्व में लारजी स्थित भव्य स्वागत किया. लारजी के बाद कांग्रेस कार्यालय सैंज, शागढ़, पटाहरा में शग्चुल महादेव मंदिर में माथा टेकने के बाद देवता के मैदान में तथा सैंशर, देउरी, शाउगी, शलवाड़ में नुक्कड़ सभाएं की.

ashray sharma
बंजार में कार्यकर्ताओं से मिलते कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा

सभाओं को संबोधित करते हुए आश्रय शर्मा ने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र सीट पर विजय प्राप्त कर दादा ने जो क्रांति लाई थी मैं उसी भांति काम करूंगा. उन्होंने कहा कि दादा द्वारा किए विकास कार्यों को आज भी जनता नहीं भूल पाती है. संचार मंत्री रहते हुए पहाड़ी राज्य हिमाचल में दूरभाष के क्षेत्र में जो क्रांति लाई थी, उसी कारण हिमाचल का हर घर परिवार एक दूसरे से जुड़ गया था.

आश्रय शर्मा ने कहा कि मंडी सीट पर कांग्रेस पार्टी का ही वर्चस्व रहा है. इस वर्चस्व को कायम रखने के लिए सभी को अपने-अपने बूथ पर डटना होगा. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि दो महीने मुझे दो और अगले 5 साल पूरी तरह से समर्पित होकर जनता को दूंगा.

इस अवसर पर नेता विपक्ष आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि बंजार की जनता मौजूदा विधायक की कार्यप्रणाली को देखते हुए एक साल में ही उब गई है. बंजार के विकास में कोई रूचि नहीं दिखाई जा रही है. बंजार की जनता भलिभांति जान चुकी है कि बंजार का विकास दरकिनार करते हुए विधायक ने सिर्फ अपने विकास में ही ध्यान दे रखा है. झूठे वायदे करके सत्ता तो अथिया ली है, लेकिन उसे पचाने के लिए जनता का काम करना होता है.

ashray sharma
बंजार में कार्यकर्ताओं से मिलते कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा

विक्रम सिंह ने कहा कि लोगों के निजी काम भी नहीं हो रहे है, जिससे जनता हताश सी हो गई है. इसका बदला इन लोकसभा चुनाव में लेने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि निवर्तमान सांसद ने भी मंडी लोकसभा क्षेत्र में शिलान्यास पट्टिकाएं लगाने का ही काम किया है. विकास कार्यों पर कोई अमलीजामा नहीं पहनाया गया. आज जनता पूछ रही है कहां गई सांसद रामस्वरूप की लेह रेललाईन और भुभु टनल आदि योजनाएं, लेकिन सांसद के पास कोई जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि बंजार से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलाई जाएगी.

कुल्लूः मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार आश्रय शर्मा का बंजार विधानसभा क्षेत्र में नेता विपक्ष एवं मंडी लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह ने नेतृत्व में लारजी स्थित भव्य स्वागत किया. लारजी के बाद कांग्रेस कार्यालय सैंज, शागढ़, पटाहरा में शग्चुल महादेव मंदिर में माथा टेकने के बाद देवता के मैदान में तथा सैंशर, देउरी, शाउगी, शलवाड़ में नुक्कड़ सभाएं की.

ashray sharma
बंजार में कार्यकर्ताओं से मिलते कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा

सभाओं को संबोधित करते हुए आश्रय शर्मा ने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र सीट पर विजय प्राप्त कर दादा ने जो क्रांति लाई थी मैं उसी भांति काम करूंगा. उन्होंने कहा कि दादा द्वारा किए विकास कार्यों को आज भी जनता नहीं भूल पाती है. संचार मंत्री रहते हुए पहाड़ी राज्य हिमाचल में दूरभाष के क्षेत्र में जो क्रांति लाई थी, उसी कारण हिमाचल का हर घर परिवार एक दूसरे से जुड़ गया था.

आश्रय शर्मा ने कहा कि मंडी सीट पर कांग्रेस पार्टी का ही वर्चस्व रहा है. इस वर्चस्व को कायम रखने के लिए सभी को अपने-अपने बूथ पर डटना होगा. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि दो महीने मुझे दो और अगले 5 साल पूरी तरह से समर्पित होकर जनता को दूंगा.

इस अवसर पर नेता विपक्ष आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि बंजार की जनता मौजूदा विधायक की कार्यप्रणाली को देखते हुए एक साल में ही उब गई है. बंजार के विकास में कोई रूचि नहीं दिखाई जा रही है. बंजार की जनता भलिभांति जान चुकी है कि बंजार का विकास दरकिनार करते हुए विधायक ने सिर्फ अपने विकास में ही ध्यान दे रखा है. झूठे वायदे करके सत्ता तो अथिया ली है, लेकिन उसे पचाने के लिए जनता का काम करना होता है.

ashray sharma
बंजार में कार्यकर्ताओं से मिलते कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा

विक्रम सिंह ने कहा कि लोगों के निजी काम भी नहीं हो रहे है, जिससे जनता हताश सी हो गई है. इसका बदला इन लोकसभा चुनाव में लेने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि निवर्तमान सांसद ने भी मंडी लोकसभा क्षेत्र में शिलान्यास पट्टिकाएं लगाने का ही काम किया है. विकास कार्यों पर कोई अमलीजामा नहीं पहनाया गया. आज जनता पूछ रही है कहां गई सांसद रामस्वरूप की लेह रेललाईन और भुभु टनल आदि योजनाएं, लेकिन सांसद के पास कोई जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि बंजार से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलाई जाएगी.

दादा ने जो लाई थी क्रांति, काम करूंगा उसी की भांति: आश्रय
कुल्लू
मंडी लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदबार आश्रय शर्मा का बंजार विधान सभा क्षेत्र में नेता विपक्ष एवं मंडी लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्यविक्रम सिंह ने नेतृत्व में लारजी स्थित भव्य स्वागत किया। लारजी के बाद कांग्रेस कार्यालय सैंज, शागढ़,पटाहरा में शग्चुल महादेव  मन्दिर में माथा टेकने के बाद  देवता के मैदान में तथा सैंशर,देउरी, शाउगी, शलवाड़ में नुक्कड़ सभाएं की। सभाओं को सम्बोधित करते हुए आश्रय शर्मा ने कहा कि मंडी लोक सभा क्षेत्र सीट पर विजय प्राप्त कर दादा जी ने जो क्रांति लाई थी  मैं उसी भांति काम करूंगा। उन्होंने कहा कि दादा द्वारा किए विकास  कार्यों को आज भी जनता नहीं भूल पाती है। संचार मंत्री रहते हुए पहाड़ी राज्य हिमाचल में दूरभाष के क्षेत्र में जो क्रांति लाई थी जिसके कारण हिमाचल का हर घर परिवार एक दूसरे से जुड़ गया था। उन्होंने कहा कि मंडी सीट पर कांग्रेस पार्टी का ही वर्चस्व रहा है। इस वर्चस्व को कायम रखने के लिए सभी को अपने अपने बूथ पर डटना होगा। उन्होंने जनता से अपनी करते हुए कहा कि दो महीने मुझे दो और अगले पांच साल पूरी तरह से समर्पित होकर जनता को दूंगा। इस अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए नेता विपक्ष आदित्यविक्रम सिंह ने कहा कि बंजार की जनता मौजूदा विधायक की कार्यप्रणाली को देखते हुए एक साल में ही उब गई है। बंजार के विकास में कोई रूचि नहीं दिखाई जा रही है। बंजार की जनता भलिभांति जान चुकी है कि बंजार का विकास दरकिनार करते हुए विधायक ने सिर्फ अपने विकास में ही ध्यान दे रखा है। झूठे वायदे करके सत्ता तो अथिया ली है परंतु उसे पचाने के लिए जनता का काम करना होता है। लोगों के निजी काम भी नहीं हो रहे है जनता हताश सी हो गई है। इसका बदला इन लोक सभा चुनावों में लेने का मन बना लिया है। निवर्तमान सांसद ने भी मंडी लोकसभा क्षेत्र में शिलान्यास पट्टिकाएं  लगाने का ही काम किया है। विकास कार्यों पर कोई अमलीजामा नहीं पहनाया गया। आज जनता पूछ रही है कहां गई सांसद रामस्वरूप की लेह  रेललाईन और भुभु टनल आदि योजनाएं परंतु सांसद के पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि बंजार से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलाई जाएगी।
Last Updated : Apr 5, 2019, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.