ETV Bharat / state

कांग्रेस पर आरोप से पहले इतिहास को देखे बीजेपी: आनंद शर्मा - भाजपा पर आनंद शर्मा

मनाली विधानसभा क्षेत्र के पतलीकूहल में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा द्वारा चुनावी जनसभा को संबोधित किया गया और कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड़ के पक्ष में लोगों से सहयोग की अपील की. वहीं, इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. (Anand Sharma attacks on BJP) (Anand Sharma rally in Manali) (Himachal Election 2022)

Anand Sharma attacks on BJP
भाजपा पर आनंद शर्मा
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 8:50 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस ने जहां अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. तो वहीं, शनिवार को पतलीकूहल में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड़ के पक्ष में लोगों से सहयोग की अपील की. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि जयराम सरकार कुर्सी छोड़ने की तैयारी कर ले. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस की चिंता करना छोड़ दे. कांग्रेस के विधायक स्वयं मिलकर सीएम का निर्णय करेंगे. (Anand Sharma attacks on BJP) (Anand Sharma rally in Manali) (Himachal Election 2022)

आनंद शर्मा ने महंगाई पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. घरेलू गैस आम जनता की पहुंच से बाहर हो गई है. उन्होंने कहा कि मनाली की जनता समझदार है, उन्हें पता है कि किस पार्टी ने आजादी की लड़ाई लड़ी और कौन सी पार्टी भारत को विकास की ओर लेकर गई है. उन्होंने कहा कि जनता प्रजातंत्र को समझो. हर मतदाता का अधिकार है कि वह सरकार से लेखा-जोखा मांगों. कहा कि देश को कुर्बानी देने की क्षमता कांग्रेस में ही है.

आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को बुरी बात कहने से पहले भाजपा नेता भले काम करने के वाले कांग्रेस के लाखों नेताओं को नमन करना भी सीखो. भाजपा द्वारा कांग्रेस पर लगाए जाने वाले पटेल की अनदेखी के आरोप पर आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा को इतिहास पढ़ने की जरूरत है. सरदार पटेल कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं. जवाहरलाल नेहरू को पीएम बनाने का निर्णय पटेल का था. भाजपा झूठ का सहारा लेकर सत्ता हासिल करना चाहती है. कहा कि भाजपा देश के युवाओं को गुमराह कर रही है, इस बात की कांग्रेस को आपत्ति है और भाजपा के आने से पहले ही भारत आगे बढ़ चुका था.

ये भी पढ़ें: जो खुद को कट्टर ईमानदार कहते हैं वो ही सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं: पीएम मोदी

कुल्लू: जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस ने जहां अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है. तो वहीं, शनिवार को पतलीकूहल में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड़ के पक्ष में लोगों से सहयोग की अपील की. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि जयराम सरकार कुर्सी छोड़ने की तैयारी कर ले. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस की चिंता करना छोड़ दे. कांग्रेस के विधायक स्वयं मिलकर सीएम का निर्णय करेंगे. (Anand Sharma attacks on BJP) (Anand Sharma rally in Manali) (Himachal Election 2022)

आनंद शर्मा ने महंगाई पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. घरेलू गैस आम जनता की पहुंच से बाहर हो गई है. उन्होंने कहा कि मनाली की जनता समझदार है, उन्हें पता है कि किस पार्टी ने आजादी की लड़ाई लड़ी और कौन सी पार्टी भारत को विकास की ओर लेकर गई है. उन्होंने कहा कि जनता प्रजातंत्र को समझो. हर मतदाता का अधिकार है कि वह सरकार से लेखा-जोखा मांगों. कहा कि देश को कुर्बानी देने की क्षमता कांग्रेस में ही है.

आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को बुरी बात कहने से पहले भाजपा नेता भले काम करने के वाले कांग्रेस के लाखों नेताओं को नमन करना भी सीखो. भाजपा द्वारा कांग्रेस पर लगाए जाने वाले पटेल की अनदेखी के आरोप पर आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा को इतिहास पढ़ने की जरूरत है. सरदार पटेल कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं. जवाहरलाल नेहरू को पीएम बनाने का निर्णय पटेल का था. भाजपा झूठ का सहारा लेकर सत्ता हासिल करना चाहती है. कहा कि भाजपा देश के युवाओं को गुमराह कर रही है, इस बात की कांग्रेस को आपत्ति है और भाजपा के आने से पहले ही भारत आगे बढ़ चुका था.

ये भी पढ़ें: जो खुद को कट्टर ईमानदार कहते हैं वो ही सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं: पीएम मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.