ETV Bharat / state

अलेउ पुल वाहनों के लिए हुआ बहाल, स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस - मनाली अलेउ पुल बहाल

लोक निर्माण विभाग की दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद अलेउ पुल वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है. पीडब्ल्यूडी ने रात दिन काम कर पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए रविवार रात से चालू कर दिया है.

अलेउ पुल वाहनों की आवाजाही के लिए खुला
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 10:36 AM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में अलेउ पुल वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है. पीडब्ल्यूडी ने रात दिन काम कर दो दिनों में पुल का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया है.विभाग ने लोगों की परेशानी को देखते हुए शनिवार और रविवार 12-12 घंटे काम करके पुल को बहाल किया. विभाग ने इस पुल का मरम्मत का आधा काम गर्मियों में कर लिया था और बचा हुआ काम अब बरसात के मौसम के बाद पूरा कर लिया है.

अलेउ पुल के बहाल होने से प्रीणी, जगतसुख, खखनाल, हरिपुर और नग्गर के लोगों ने राहत की सांस ली है. पीडब्लूडी विभाग मनाली डिवीजन के अधिशाषी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया कि अलेउ पुल की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक मरम्मत कार्य चलता रहा. इस दौरान वाहनों की आवाजाही बंद रखनी पड़ी.

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में अलेउ पुल वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है. पीडब्ल्यूडी ने रात दिन काम कर दो दिनों में पुल का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया है.विभाग ने लोगों की परेशानी को देखते हुए शनिवार और रविवार 12-12 घंटे काम करके पुल को बहाल किया. विभाग ने इस पुल का मरम्मत का आधा काम गर्मियों में कर लिया था और बचा हुआ काम अब बरसात के मौसम के बाद पूरा कर लिया है.

अलेउ पुल के बहाल होने से प्रीणी, जगतसुख, खखनाल, हरिपुर और नग्गर के लोगों ने राहत की सांस ली है. पीडब्लूडी विभाग मनाली डिवीजन के अधिशाषी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया कि अलेउ पुल की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक मरम्मत कार्य चलता रहा. इस दौरान वाहनों की आवाजाही बंद रखनी पड़ी.

Intro:अलेउ पुल वाहनों के लिए हुआ बहालBody:

पर्यटन नगरी मनाली को अलेउ से जोड़ने वाला अलेउ पुल वाहनो की आवाजाही की लिये बहाल हो गया है। पीडब्लूडी विभाग ने रात दिन काम कर 2 दिनों के भीतर इसका मरम्मत कार्य पूरा कर लिया है। विभाग ने शनिवार को ही इसका कार्य शुरू किया था। काम शुरू करने से पहले विभाग ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक काम करने की अनुमति ली थी लेकिन लोगो की दिक्कतो को देखते हुए विभाग ने रविवार सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक काम करने की अनुमति ली। इस दौरान पुल वाहनो के लिये बन्द रहा। लोक निर्माण विभाग के मरम्मत कार्य सुबह 8 बजे ही शुरू कर दिया और कड़ी मेहनत करने के बाद शाम 8 बजे तक पुल का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया। पीडब्लूडी विभाग ने इस पुल का आधा मरम्मत कार्य गर्मियों में कर लिया था लेकिन कुछ कार्य रह गया था। इस पुल के ठीक हो जाने से वामतट के अलेउ, प्रीणी, शुरू, जगतसुख, खखनाल, हरिपुर और नग्गर के लोगो ने राहत की सांस ली है। वामतट मार्ग के सभी लोगो ने समय पर काम करने के लिये पीडब्लूडी विभाग का आभार जताया।

Conclusion:पीडब्लूडी विभाग मनाली डिवीजन के अधिशाषी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया कि अलेउ पुल की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक मरम्मत कार्य चलता रहा इस दौरान वाहनो की आवाजाही बंद रखनी पड़ी। उन्होंने कहा कि विभाग ने रात दिन काम करते हुए पुल वाहनो के लिये बहाल कर दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.