ETV Bharat / state

हिमकेयर योजना का लाभ लेने के लिए इस दिन तक करें पंजीकरण, कृषि मंत्री ने लाहौल-स्पीति के लोगों से की अपील - लाहौल-स्पीति

कुल्लू के उपायुक्त कार्यालय केलांग में आयोजित बैठक में कृषि मंत्री ने हिम केयर योजना को लेकर बैठक की. साथ ही पंचायत सचिवों, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. कृषि मंत्री ने कहा कि हर परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को हिम केयर योजना का लाभ मिल सके, यह सुनिश्चित किया जा रहा है.

Agriculture Minister held meeting in Kullu DC
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 10:53 AM IST

कुल्लूः कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने जिला लाहौल-स्पीति के लोगों से अपील की है कि वह पांच जुलाई तक हिम केयर योजना में अपना पंजीकरण करवाएं. उपायुक्त कार्यालय के सभागार केलांग में आयोजित बैठक में कृषि मंत्री ने पंचायत सचिवों, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया.

Agriculture Minister held meeting in Kullu DC
बैठक की अध्यक्षता करते कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा

कृषि मंत्री ने कहा कि हर परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को हिम केयर योजना का लाभ मिल सके, यह सुनिश्चित किया जाए. मारकंडा ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि पांच जुलाई है. जिन लोगों ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है, वह जल्द करवा लें.

जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत परिवार के पांच सदस्यों का पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा किया जाता है. किसी भी गंभीर बीमारी में निशुल्क इलाज का प्रावधान है. योजना के तहत बीपीएल परिवारों, मनरेगा के तहत 50 दिन काम करने वाले मजदूर औऱ रेहड़ी वालों का निशुल्क बीमा किया जाता है.

इसी कड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर विभागों में आउटसोर्स और अनुबंध पर लगे कर्मचारियों के लिए 365 प्रति वर्ष और सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को छोड़कर अन्य लोगों के लिए 1000 रुपये प्रति वर्ष के प्रीमियम दर पर हिम केयर योजना के तहत पंजीकरण का प्रावधान किया गया है. केलांग में आयोजित बैठक में लाहौल की विभिन्न पंचायतों के सभी सचिव, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

कुल्लूः कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने जिला लाहौल-स्पीति के लोगों से अपील की है कि वह पांच जुलाई तक हिम केयर योजना में अपना पंजीकरण करवाएं. उपायुक्त कार्यालय के सभागार केलांग में आयोजित बैठक में कृषि मंत्री ने पंचायत सचिवों, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया.

Agriculture Minister held meeting in Kullu DC
बैठक की अध्यक्षता करते कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा

कृषि मंत्री ने कहा कि हर परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को हिम केयर योजना का लाभ मिल सके, यह सुनिश्चित किया जाए. मारकंडा ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि पांच जुलाई है. जिन लोगों ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है, वह जल्द करवा लें.

जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत परिवार के पांच सदस्यों का पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा किया जाता है. किसी भी गंभीर बीमारी में निशुल्क इलाज का प्रावधान है. योजना के तहत बीपीएल परिवारों, मनरेगा के तहत 50 दिन काम करने वाले मजदूर औऱ रेहड़ी वालों का निशुल्क बीमा किया जाता है.

इसी कड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर विभागों में आउटसोर्स और अनुबंध पर लगे कर्मचारियों के लिए 365 प्रति वर्ष और सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को छोड़कर अन्य लोगों के लिए 1000 रुपये प्रति वर्ष के प्रीमियम दर पर हिम केयर योजना के तहत पंजीकरण का प्रावधान किया गया है. केलांग में आयोजित बैठक में लाहौल की विभिन्न पंचायतों के सभी सचिव, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Intro:हिमकेयर योजना में 5 तक पंजीकरण करवाए लोग: कृषि मंत्रीBody:कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने जिला लाहौल-स्पीति के लोगों से आह्वान किया कि वह पांच जुलाई तक हिम केयर योजना में अपना पंजीकरण करवाएं। उपायुक्त कार्यालय के सभागार केलांग में इसको लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें पंचायत सचिवों, आशा वर्कर तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
कहा कि हर परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को हिम केयर योजना का लाभ मिल सके, यह सुनिश्चित किया जाए। मारकंडा ने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि पांच जुलाई है। जिन लोगों ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है, वह जल्द करवा ले। इस योजना के तहत परिवार के पांच सदस्यों का पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा किया जाता है। किसी भी गंभीर बीमारी में निशुल्क इलाज का प्रावधान है। योजना के तहत बीपीएल परिवारों, मनरेगा के तहत 50 दिन काम करने वाले मजदूर तथा रेहड़ी-फड़ी वालों का निशुल्क बीमा किया जाता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर विभागों में आउटसोर्स तथा अनुबंध पर लगे कर्मचारियों के लिए 365 प्रति वर्ष तथा सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को छोड़कर अन्य लोगों के लिए 1000 रुपये प्रति वर्ष के प्रीमियम दर पर हिम केयर योजना के तहत पंजीकरण का प्रावधान किया गया है। Conclusion:बैठक में उपमंडल अधिकारी नागरिक अमर नेगी, जनजातीय सलाहकार समिति सदस्य शमशेर सिंह, नवांग उपासक, जिला परिषद सदस्य तंजिन कारपा, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर सहित लाहौल की विभिन्न पंचायतों के सभी सचिव, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.