कुल्लू: जिला के सभी कॉलेजिस में नए सत्र के लिए एडमिशन शुरू हो गई हैं. बुधवार को कुल्लू कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं एडमिशन लेने के लिए पहुंची. इस दौरान छात्र संगठनों ने बूथ लगाकर एडमिशन लेने आए छात्रों की प्रोस्पेक्टस भरने में मदद की. वहीं, कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की सुविधा के लिए कमेटी का भी गठन किया है, जिसमें सभी टीचर्स छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया व विषय चुनने में मदद कर रहे हैं.
कॉलेज की प्रिंसिपल वंदना वैद्य ने बताया कि 2019-20 सत्र के लिए 24 जून तक एडमिशन प्रक्रिया होगी. वहीं, 26 जून को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. उसके बाद छात्रों को फीस जमा करने के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा. वहीं, अगर सीटें खाली रहती हैं तो दूसरी मेरिट लिस्ट 28 और 29 जून तक जारी की जाएगी.