ETV Bharat / state

कुल्लूः ऑनलाइन कार बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी UP से गिरफ्तार

कुल्लू में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही धोखाधड़ी का मामला कुल्लू के रायसन के एक व्यक्ति के साथ मार्च में पेश आया. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस भी जांच में जुट गई. जांच में पुलिस टीम जिला मथुरा पहुंची. इसके बाद टीम ने आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी जिसमें मुख्य सरगना 20 वर्षीय अलीम निवासी मथुरा, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया.

Accused of cheating in the name of selling cars online
ऑनलाइन कार बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 6:25 PM IST

कुल्लूः हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. नया मामला कुल्लू के रायसन के एक व्यक्ति ने साथ मार्च में पेश आया.

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपनी मारुति कार को बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था. उन्हें एक खरीददार का फोन आया, इसके बाद गाड़ी की कीमत की डील पक्की हुई और अग्रिम रूप में 25 हजार रुपये देने के लिए पहले अकाउंट में 10 रुपये भेजे और साथ में पांच हजार रुपये की ट्रांसक्शन की रिक्वेस्ट भेजी जिसे बाद में कैंसिल कर दिया.

इसके बाद उसने गूगल-पे खाते की कुछ जानकारी ली और उनके खाते से 45 हजार रुपये फ्रॉड करके निकाल लिए.

40 सदस्ययी संयुक्त टीम ने दी दबिश

जिसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस भी जांच में जुट गई. जांच में पुलिस टीम जिला मथुरा पहुंची. जहां पता चला कि आरोपी का गांव उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर पर है और वहां के ज्यादातर लोग ऐसे ही फ्रॉड केस करते रहते हैं. जो उत्तर प्रदेश पुलिस और हिमाचल पुलिस की करीब 40 लोगों की एक संयुक्त टीम ने दबिश देने की योजना बनाई.

इसके बाद टीम ने आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी जिसमें मुख्य सरगना 20 वर्षीय अलीम निवासी मथुरा, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया. टीम आरोपी को गिरप्तार कर कुल्लू लाई. आरोपी ने हिमाचल में अन्य लोगों के साथ भी ऐसे फ्रॉड किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील

कुल्‍लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने सभी लोगों से निवेदन किया है कि धोखाधड़ी से सावधान रहें और किसी भी कीमत पर ओटीपी या बैंक की जानकारी न दें और न ही किसी अंजान के अकाउंट में रूपये जमा करें. किसी भी संशय की स्थिति में तुरंत पुलिस को संपर्क करें.

ये भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयार हिमाचल, स्वास्थ्य अधिकारियों को सेफ इंजेक्शन प्रैक्टिस का दिया जा रहा प्रशिक्षण

कुल्लूः हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. नया मामला कुल्लू के रायसन के एक व्यक्ति ने साथ मार्च में पेश आया.

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपनी मारुति कार को बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था. उन्हें एक खरीददार का फोन आया, इसके बाद गाड़ी की कीमत की डील पक्की हुई और अग्रिम रूप में 25 हजार रुपये देने के लिए पहले अकाउंट में 10 रुपये भेजे और साथ में पांच हजार रुपये की ट्रांसक्शन की रिक्वेस्ट भेजी जिसे बाद में कैंसिल कर दिया.

इसके बाद उसने गूगल-पे खाते की कुछ जानकारी ली और उनके खाते से 45 हजार रुपये फ्रॉड करके निकाल लिए.

40 सदस्ययी संयुक्त टीम ने दी दबिश

जिसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस भी जांच में जुट गई. जांच में पुलिस टीम जिला मथुरा पहुंची. जहां पता चला कि आरोपी का गांव उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर पर है और वहां के ज्यादातर लोग ऐसे ही फ्रॉड केस करते रहते हैं. जो उत्तर प्रदेश पुलिस और हिमाचल पुलिस की करीब 40 लोगों की एक संयुक्त टीम ने दबिश देने की योजना बनाई.

इसके बाद टीम ने आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी जिसमें मुख्य सरगना 20 वर्षीय अलीम निवासी मथुरा, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया. टीम आरोपी को गिरप्तार कर कुल्लू लाई. आरोपी ने हिमाचल में अन्य लोगों के साथ भी ऐसे फ्रॉड किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील

कुल्‍लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने सभी लोगों से निवेदन किया है कि धोखाधड़ी से सावधान रहें और किसी भी कीमत पर ओटीपी या बैंक की जानकारी न दें और न ही किसी अंजान के अकाउंट में रूपये जमा करें. किसी भी संशय की स्थिति में तुरंत पुलिस को संपर्क करें.

ये भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयार हिमाचल, स्वास्थ्य अधिकारियों को सेफ इंजेक्शन प्रैक्टिस का दिया जा रहा प्रशिक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.