कुल्लू: पुलिस को ठगी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 1 करोड़ 45 लाख का ऋण देने के नाम पर चार लाख की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दबोचा है. लखनऊ के रहने वाले आरोपी ने बंजार के एक शख्स से प्रोसेसिंग फीस व इंश्योरेंस राशि के नाम पर 3 लाख, 90,000 हजार रुपये लिए थे. पैसे लेने के बाद आरोपी अंडरग्राउंड हो गया और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया.
5 मार्च को शिकायतकर्ता हेमराज निवासी बंजार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. हेमराज अपने गांव में एक गेस्ट हाउस का निर्माण कर रहे थे और इसके लिए उसे लोन की आवश्यकता थी. इसके बाद उन्हें सितंबर 2019 को एक्सिल फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के बारे में पता चला.
कंपनी से संपर्क करने पर व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, गेस्ट हाउस की संरचना की तस्वीरें, भूमि दस्तावेज आदि प्रदान करने के लिए कहा. इसके बाद 1.45 करोड़ की ऋण राशि को अंतिम रूप दिया गया.
शिकायतकर्ता को लखनऊ बुलाकर ऋण प्रसंस्करण शुल्क और बीमा राशि 3 लाख 90,000 रुपये जमा करने के लिए कहा गया. पीड़ित हेमराज ने बैंक व कैश के माध्यम से राशि जमा करवाई. पैसे मिलने के बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता को जवाब देना बंद कर दिया.
कुल्लू पुलिस की टीम एएसआई चिंत राम की अगुवाई में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल देशराज, रंजन के साथ लखनऊ पहुंची. आरोपी के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश देकर शैलेंद्र कुमार मिश्रा पुत्र निवासी संस्कृत एनक्लेव, तकरोही, लखनऊ, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया.
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस की टीम ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर कुल्लू लाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: करसोग में महिला ग्राम सभा की बैठकों का होगा आयोजन, इन एजेंडों पर होगी चर्चा