कुल्लू: जम्मू-कश्मीर में आज के ही दिन ठीक तीन साल पहले पुलवामा में सीआरपीए के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला (PULWAMA TERROR ATTACK) किया था. इस आतंकी हमले में देश के 40 वीर सपूत शहीद हुए थे. आतंकी हमले में शहीद जवानों को देश भर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने साल 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.
वहीं, इस मौके पर उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वह शहीदों का सम्मान करें और देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहें. राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी की कुल्लू की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी शहीदों के चित्र पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की और मौन भी रखा. एबीवीपी कुल्लू इकाई के अध्यक्ष नितिन ठाकुर ने बताया कि साल 2019 फरवरी माह की 14 तारीख को पुलवामा में हुआ आतंकी हमला हुआ था, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे. उन्होंने कहा कि जनता आज भी शहीदों को याद करती है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य ऐसे शहीदों को श्रद्धांजलि (pulwama attack black day) प्रदान करते हैं.
बता दें कि कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण हरकत को अंजाम दिया था. इस आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गये थे. हालांकि देश के वीर जवानों के आतंकवादियों के इस कायराना हरकत का 12 दिनों के भीतर मुंहतोड़ जवाब भी दिया. भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में आतंकी संगठन जैश के प्रशिक्षण शिविर पर एयर स्ट्राइक किया. कहा जाता है कि इस हमले में 350 से अधिक आतंकवादी मारे गये. यहीं, नहीं आतंकियों के टॉप कमांडर भी मारे गये.
ये भी पढ़ें: पुलवामा हमले के तीन साल: सीएम जयराम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि