कुल्लू: जिला की बंजार और आनी पुलिस की सात टीमों ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर अफीम की खेती को नष्ट किया. पुलिस ने सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजार क्षेत्र में चार व आनी में तीन मुकद्दमे दर्ज किये गए. सात जगहों पर दबिश देकर पुलिस ने मौके पर कुल 6,548 अफीम के पौधों को नष्ट किया गया. कुछ पौधों को सैंपल के तौर पर पुलिस ने अपने पास सुरक्षित रखा है, जिन्हें चालान के साथ न्यायालय में पेश किया जाएगा.
पहला मामला आनी के कुटल में मंगत राम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मंगत राम ने खेत में अफीम 428 पौधे लगाए गए थे. खेत की लंबाई 36 फुट और चौड़ाई 9 फुट पाई गई. दूसरे मामले में गांव पोखरी में मोहर सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ, जिसने 428 अफीम के पौधे लगाए थे. वहीं लुहरी चौकी में एक महिला के खिलाफ अपनी मलकियत भूमि में अफीम के 295 पौधे लगाने पर केस दर्ज किया गया. इसी तरह बंजार के गदेहड़ में पुलिस ने अफीम के 1100 पौधे बरामद किए. इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. वहीं, तलिंगा में अफीम के एक खेत में 550 पौधे और दूसरे खेत में 1550, तीसरे में 625 पौधे मिले. इन तीनों मामलों में भी अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं.
पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों में राजस्व विभाग की मदद लेगी और इस बात का पता लगाया जाएगा कि संबंधित खेतों का मालिकाना हक किसके पास है. कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने कहा कि नशा कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि बरामद अफीम की खेती को जलाकर नष्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सोलन जिला हुआ कोरोना मुक्त, प्रदेश में घटकर 10 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या