ETV Bharat / state

गहरी खाई में गिरी कार, 2 सगे भाइयों की मौत - ROHRU ROAD ACCIDENT

शिमला जिले के रोहड़ू में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

SHIMLA ROAD ACCIDENT
शिमला सड़क हादसा (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 9:30 AM IST

शिमला: जिला शिमला के रोहड़ू में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. ये सड़क हादसा मंगलवार देर शाम को हुआ. जिसमें एक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी और गाड़ी सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई.

100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

एसएचओ चिड़गांव अमित शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर शाम के समय सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया. जब एक ऑल्टो कार रोहड़ू के चिड़गांव क्षेत्र के थलातर में हादसे का शिकार हो गई. चिड़गांव के खड़शाली-गड़सारी सड़क मार्ग पर थलातर के पास पहुंचने पर गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के समय गाड़ी दो लोग सवार थे. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है.

SHIMLA ROAD ACCIDENT
सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत (ETV Bharat)

2 सगे भाइयों की मौत

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. एक शव को पुलिस ने खाई निकाल लिया. जबकि दूसरे शव को निकालने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों की मदद से दूसरे शव को पुलिस द्वारा बाहर निकाल लिया गया. मृतकों की पहचान शांता कुमार (उम्र 32 साल) और रोशन नाथ (उम्र 37 साल) के तौर पर हुई है. दोनों मृतक सगे भाई थे और दोनों रोहड़ू के ही स्थानीय युवक थे.

एसएचओ चिड़गांव अमित शर्मा ने बताया, "चिड़गांव क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. हालांकि हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक शख्स के पेट पर चढ़ा बस का टायर, बाइक से गिरने पर हुआ हादसा

ये भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, एक शख्स की हुई मौत और 2 घायल

शिमला: जिला शिमला के रोहड़ू में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. ये सड़क हादसा मंगलवार देर शाम को हुआ. जिसमें एक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी और गाड़ी सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई.

100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

एसएचओ चिड़गांव अमित शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर शाम के समय सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया. जब एक ऑल्टो कार रोहड़ू के चिड़गांव क्षेत्र के थलातर में हादसे का शिकार हो गई. चिड़गांव के खड़शाली-गड़सारी सड़क मार्ग पर थलातर के पास पहुंचने पर गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के समय गाड़ी दो लोग सवार थे. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है.

SHIMLA ROAD ACCIDENT
सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत (ETV Bharat)

2 सगे भाइयों की मौत

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. एक शव को पुलिस ने खाई निकाल लिया. जबकि दूसरे शव को निकालने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों की मदद से दूसरे शव को पुलिस द्वारा बाहर निकाल लिया गया. मृतकों की पहचान शांता कुमार (उम्र 32 साल) और रोशन नाथ (उम्र 37 साल) के तौर पर हुई है. दोनों मृतक सगे भाई थे और दोनों रोहड़ू के ही स्थानीय युवक थे.

एसएचओ चिड़गांव अमित शर्मा ने बताया, "चिड़गांव क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है. हालांकि हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक शख्स के पेट पर चढ़ा बस का टायर, बाइक से गिरने पर हुआ हादसा

ये भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, एक शख्स की हुई मौत और 2 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.