ETV Bharat / state

कुल्लू नगर निकाय के लिए चुनाव मैदान में 82 प्रत्याशी, 27 ने वापिस लिए नाम

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 9:57 AM IST

कुल्लू में नगर निकायों के चुनाव में 27 प्रत्याशियों की ओर से अपने नाम वापिस लेने के बाद अब कुल 82 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. नगर पंचायत आनी और निरमंड में प्रदेश की अन्य नवगठित नगर पंचायतों के साथ मार्च 2021 में चुनाव होंगे. डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि नगर परिषद कुल्लू में 11 वार्डों में आज 15 प्रत्याशियों की ओर से नाम वापिस लेने के बाद कुल 30 प्रत्याशी मैदान में हैं.

कुल्लू नगर निकाय
कुल्लू नगर निकाय

कुल्लू: जिला कुल्लू में नगर निकायों के चुनाव में 27 प्रत्याशियों की ओर से अपने नाम वापिस लेने के बाद अब कुल 82 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. ऋचा वर्मा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला में दो नगर परिषदों कुल्लू व मनाली और 2 नगर पंचायतों भुंतर व बंजार में कुल 109 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे.

मार्च 2021 में होंगे चुनाव

प्रदेश सरकार की अधिसूचना के अनुसार जिला की नवगठित नगर पंचायत आनी और निरमंड में प्रदेश की अन्य नवगठित नगर पंचायतों के साथ मार्च 2021 में चुनाव होंगे. डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि नगर परिषद कुल्लू में 11 वार्डों में आज 15 प्रत्याशियों की ओर से नाम वापिस लेने के बाद कुल 30 प्रत्याशी मैदान में हैं.

वीडियो.

चुनाव मैदान में रहे 21 प्रत्याशी

नगर परिषद मनाली के 7 वार्डों में 6 प्रत्याशियों की ओर से नाम वापिस लेने के बाद अब कुल 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. इसी प्रकार नगर पंचायत भुंतर के 7 वार्डों में 3 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वापिस लेने के बाद 16 प्रत्याशी जबकि नगर पंचायत बंजार के 7 वार्डों में तीन प्रत्याशियों के चुनावी दंगल से हटने के बाद अब 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं.

चुनाव चिन्ह हुए आवंटित
एसडीएम कुल्लू डॉ अमित गुलेरिया ने बताया कि नगर परिषद कुल्लू में 11 वार्डों में आज 15 प्रत्याशियों की ओर से नाम वापिस लेने के बाद कुल 30 प्रत्याशी मैदान में हैं. वही, सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी बांट दिए गए है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा और आज ही चुनाव लड़ रहें प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए जाएंगे.

10 जनवरी को जारी होंगे परिणाम

एसडीएम ने बताया कि 10 जनवरी को मतदान होगा और इसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. 12 जनवरी 2021 तक नगर निकाय चुनावों की समूची निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी.

पढ़ें: धाउगी बार्ड में बीजेपी-कांग्रेस में फूट, बागी होकर 'घर की लक्ष्मियों' को मैदान में उतारा

कुल्लू: जिला कुल्लू में नगर निकायों के चुनाव में 27 प्रत्याशियों की ओर से अपने नाम वापिस लेने के बाद अब कुल 82 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. ऋचा वर्मा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला में दो नगर परिषदों कुल्लू व मनाली और 2 नगर पंचायतों भुंतर व बंजार में कुल 109 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे.

मार्च 2021 में होंगे चुनाव

प्रदेश सरकार की अधिसूचना के अनुसार जिला की नवगठित नगर पंचायत आनी और निरमंड में प्रदेश की अन्य नवगठित नगर पंचायतों के साथ मार्च 2021 में चुनाव होंगे. डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि नगर परिषद कुल्लू में 11 वार्डों में आज 15 प्रत्याशियों की ओर से नाम वापिस लेने के बाद कुल 30 प्रत्याशी मैदान में हैं.

वीडियो.

चुनाव मैदान में रहे 21 प्रत्याशी

नगर परिषद मनाली के 7 वार्डों में 6 प्रत्याशियों की ओर से नाम वापिस लेने के बाद अब कुल 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. इसी प्रकार नगर पंचायत भुंतर के 7 वार्डों में 3 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वापिस लेने के बाद 16 प्रत्याशी जबकि नगर पंचायत बंजार के 7 वार्डों में तीन प्रत्याशियों के चुनावी दंगल से हटने के बाद अब 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं.

चुनाव चिन्ह हुए आवंटित
एसडीएम कुल्लू डॉ अमित गुलेरिया ने बताया कि नगर परिषद कुल्लू में 11 वार्डों में आज 15 प्रत्याशियों की ओर से नाम वापिस लेने के बाद कुल 30 प्रत्याशी मैदान में हैं. वही, सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी बांट दिए गए है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा और आज ही चुनाव लड़ रहें प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए जाएंगे.

10 जनवरी को जारी होंगे परिणाम

एसडीएम ने बताया कि 10 जनवरी को मतदान होगा और इसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. 12 जनवरी 2021 तक नगर निकाय चुनावों की समूची निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी.

पढ़ें: धाउगी बार्ड में बीजेपी-कांग्रेस में फूट, बागी होकर 'घर की लक्ष्मियों' को मैदान में उतारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.