कुल्लू: नए साल का जश्न मनाने पर्यटन नगरी कुल्लू में रविवार को 60,000 से अधिक सैलानी पहुंचे. ऐसे में कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली, मणिकर्ण और बंजार के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं. वहीं, क्रिसमस के अवसर पर लगे ट्रैफिक जाम से सबक लेते हुए नए साल पर ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर नजर आई. जिला कुल्लू में जगह-जगह पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की व्यवस्था की गई है और ड्रोन कैमरे से भी कुल्लू पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रख रही है. ऐसे में मनाली, बंजार, मणिकर्ण में सैलानियों ने अपने परिवार के साथ धूमधाम के साथ नए साल का जश्न मनाया.
दरअसल, कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो बीते तीन दिनों से यहां पर बाहरी राज्यों से 6000 से अधिक पर्यटक वाहन पहुंचे. तो वहीं, रविवार के दिन अटल टनल के माध्यम से 10000 वाहन आर-पार हुए. ऐसे में मनाली आने वाले सैलानियों ने सोलंग नाला के साथ-साथ धुंधी और अटल टनल के माध्यम से लाहौल घाटी के सीसु और कोकसार का रुख किया है. लाहौल घाटी में सुबह-शाम के समय तापमान माइनस में चल रहा है और यहां पर सैलानियों को बर्फ के बीच भी खेलने का मजा मिल रहा है. अब मनाली आने वाले पर्यटक अटल टनल के माध्यम से लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं. जिससे लाहौल घाटी भी अब पर्यटकों के लिए एक नया पर्यटन स्थल बन गया है.
मनाली में जहां 2 जनवरी से विंटर कार्निवल मनाया जाएगा. तो वहीं, विंटर कार्निवाल में आयोजित होने वाली महा नाटी की भी माल रोड में रिहर्सल की जा रही है. रविवार को भी मनाली के माल रोड में विभिन्न महिला मंडलों के द्वारा महा नाटी की रिहर्सल की गई, जिसका सैलानियों ने भी कुलवी नाटी का आनंद लिया. वहीं, कुलवी वाद्य यंत्रों के साथ-साथ सैलानी माल रोड पर झूमते हुए नजर आए. इसके अलावा पर्यटन निगम के होटल में भी नए साल के जश्न को लेकर कई तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
बता दें कि देर रात पर्यटन निगम के होटल न्यू ईयर क्वीन का भी चयन किया जाएगा. इसके अलावा मनाली, मणिकर्ण, कसोल में भी होटल संचालकों के द्वारा आकर्षक पैकेज सैलानियों को दिए गए हैं और सैलानियों के लिए खास इंतजाम भी होटल में किए गए हैं. वहीं, नए साल का मजा लेने के लिए कुल्लू पहुंच रहे सैलानी साहसिक खेलों का भी आनंद उठा रहे हैं. कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के साथ लगती पीज की पहाड़ी से इन दिनों पैराग्लाइडिंग करवाई जा रही है और सैलानी पैराग्लाइडिंग के साथ-साथ रिवर राफ्टिंग का भी मजा ले रहे हैं. नए साल का जश्न मनाने कुल्लू पहुंचे सैलानियों का कहना है कि वह शहरों के शोर शराबे से तंग आकर प्राकृतिक सुंदरता का मजा लेने के लिए कुल्लू पहुंचे हैं और यहां पर पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग का भी मजा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: New Year मनाने के लिए बाहरी राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे मैक्लोडगंज, बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था की टूरिस्ट ने की सराहना