कुल्लूः मनाली-केलांग मार्ग पर शनिवार को कई जगह हिमस्खलन हुआ. इससे बीआरओ सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से तांदी के बीच लगभग 6 जगह हिमस्खलन हुआ. बीआरओ दिन भर सड़क बहाल करने में जुटा रहा. सुबह 10 बजे छुरपक से मूलिंग पुल के बीच 2 जगह हिमस्खलन हुए. बीआरओ अभी बर्फ को हटा ही रहा था कि मूलिंग पुल से दालंग मैदान के बीच फिर हिमस्खलन हो गया.
मनाली-केलांग मार्ग वाहनों के लिए बहाल
बीआरओ ने कड़ी मेहनत के बाद मनाली-केलांग मार्ग को वाहनों के लिए कल ही बहाल कर दिया था, हालांकि यह मार्ग सिर्फ चार पहिया वाहनों के लिए ही खोला गया है. अभी आम लोगों को आने-जाने की अनुमति नहीं है. आपात स्थिति में आने-जाने वाले लोग प्रशासन की अनुमति से अटल टनल होकर जा रहे हैं. हिमस्खलन की आशंका को लेकर प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा है.
सड़क पर पानी जमने से जोखिम भरा हुआ सफर
अटल टनल पार करने वाले वाहन चालकों दावा कारपा, टशी, छेरिंग और समपेल बोध ने बताया कि बीआरओ के सड़क बहाल करने से सफर आरामदायक हो गया है. सुबह-शाम सड़क पर पानी जमने से वाहन चलाना जोखिम भरा बना हुआ है.
सड़क बहाल रखने में जुटा बीआरओ
उन्होंने बताया कि जगह-जगह हिमस्खलन होने से बीआरओ सहित वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 38 बीआरटीएफ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि शनिवार को दिन भर जगह-जगह हिमस्खलन होता रहा. उन्होंने बताया कि बीआरओ सड़क बहाल रखने का हर संभव प्रयास कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः बर्फबारी के बाद अब बर्फीले तूफान ने बढ़ाई मुश्किलें