कुल्लू: सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग बनकर तैयार हो गई है. टनल के उद्घाटन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. अटल टनल रोहतांग के निर्माण में जहां बीआरओ ने अपना योगदान दिया है.
वहीं, अटल टनल के सामरिक महत्व को देखते हुए बीआरओ के आग्रह पर इस टनल में सुचारू इंटरनेट उपलब्ध करवाने के लिए बीएसएनएल ने दिन-रात एक कर महीने के भीतर ही टनल में 4-जी दूरसंचार उपकरण स्थापित किए हैं.
बीएसएनएल ने धुंधी में आईपीपीबी एक्स उपकरण स्थापित किए हैं. इससे टनल के साथ लगते क्षेत्रों में लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और हॉटलाइन आदि सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. बीएसएनएल के महाप्रबंधक दूरसंचार डीएन कात्यायन ने कहा कि अटल टनल रोहतांग में बीएसएनएल की ओर से 4-जी इंटरनेट मुहैया करवाया गया है.
इससे टनल में 25 एमबीपीएस, जबकि तेज गति से चल रहे वाहनों में 10 एमबीपीएस की हाई स्पीड मिलेगी. बीएसएनएल की ओर से कुल्लू और मनाली (बांए किनारे) के बीच करीब 34 किलोमीटर तक अपने ट्रांसमिशन नेटवर्क को भी मिशन मोड में दुरुस्त कर चालू कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल ने सार्वजनिक सेवा प्रदाता की अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए अटल टनल में सुचारू और अबाध संचार कनेक्टिविटी प्रदान करने का कर्तव्य पूरा किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अटल टनल के उद्घाटन के बाद हाई स्पीड के साथ संचार सुविधाएं इस टनल से गुजरने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी.