कुल्लू : कुल्लू जिले में 40 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वीरवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के जांच के लिए 376 सैंपल लिए गए थे. वही, आठ लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील चंद्र ने 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है.
आपको बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 148 पहुंच गए हैं. जिला में अब तक कुल 4684 मामले सामने आए हैं. जबकि, 4441 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 88 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
दो जगहों पर बनाए गए कंटेनमेंट जोन
जिला में 3 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इनमें नगर परिषद कुल्लू क्षेत्र के तहत वार्ड-10 में दो मामले आने से दोनों जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जबकि, एक मामला वार्ड नंबर 9 में आने पर यहां भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें और अनावश्यक भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.
ये भी पढ़े :- पांव फिसलने से बीएसएल जलाशय में जा गिरी युवती, डूबने से हुई मौत