कुल्लूः जिला पुलिस ने बुधवार को सैंज घाटी से चरस की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने स्थानीय युवा से मिली गुप्त सूचना के आधार पर सैंज घाटी में नाकाबंदी के दौरान तीन लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों से 5 किलो 679 ग्राम चरस बरामद की.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग घाटी में चरस की तस्करी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर ही डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास और एएसआई सुनील सांख्यान अपनी टीम के साथ सैंज घाटी में नाकाबंदी पर मौजूद थे.
इस दौरान पुलिस को तीन लोगों पर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने का शक हुआ. पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाशी ली. तलाशी लेने पर आरोपियों से 5 किलो 679 ग्राम चरस बरामद की गई. चरस के साथ पकडे़ गए आरोपियों में कौल सिंह, कृष्ण चंद और चेत राम निवासी वागी कसाडी सैंज शामिल हैं.