ETV Bharat / state

मनाली: दुकान से 274 गैस सिलेंडर बरामद, बगैर अनुमति होने के चलते किए गए जब्त, पुलिस ने दर्ज की FIR - gas cylinders seized in Manali

पर्यटन नगरी मनाली के गोजरा में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निगम ने एक दुकान से अवैध रूप से भंडार किए 274 गैस सिलेंडर बरामद किए (Gas cylinders seized in Manali) हैं. निगम ने कार्रवाई करते हुए 274 सिलेंडर को जब्त कर लिया है. इसकी शिकायत मनाली पुलिस थाना में दी गई है. मनाली पुलिस ने आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Gas cylinders seized in Manali
Gas cylinders seized in Manali
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 11:35 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में रसोई गैस की कालाबाजारी पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई की (Gas cylinders seized during shop raid in Manali) है. पर्यटन नगरी मनाली की उझी घाटी के गोजरा में खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने एक दुकान पर दबिश दी. जहां पर टीम ने रसोई गैस के 274 सिलेंडर जब्त किए हैं. वहीं, खाद्य आपूर्ति विभाग की शिकायत पर पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया गया है.(Gas cylinders seized in Manali)(Illegal Storage of gas cylinders in Manali).

जानकारी के अनुसार विभाग को शिकायत मिली थी कि उझी घाटी के गोजरा में एक दुकान में अवैध रूप से रसोई गैस के सिलेंडर रखे गए हैं. सूचना मिलने पर विभाग के निरीक्षक नवीन कुमार ने अपनी टीम के साथ दुकान का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दुकान से रसोई गैस के 274 सिलेंडर मिले. जबकि दुकानदार भाग चंद गैस सिलेंडर से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. जिस पर विभाग ने तुरंत सिलेंडर जब्त कर लिया और दुकानदार के खिलाफ बिना विस्फोटक लाइसेंस के अनाधिकृत रूप से गैस सिलेंडर का भंडारण करने पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया.

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कुल्लू के नियंत्रक शिवराम ने बताया कि विभाग को शिकायत मिली थी की यहां पर रसोई गैस के सिलेंडर का भंडारण किया गया है और 200 से 300 रुपये प्रति सिलेंडर ज्यादा लिए जा रहे थे. ऐसे में जिन लोगों के पास गैस के कनेक्शन नहीं होते थे, उन्हें ज्यादातर यह सिलेंडर मनमाने दाम पर बेचे जाते थे. अब विभाग के द्वारा सभी सिलेंडर जब्त कर लिए गए हैं, पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया गया है.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार में कुल्लू को CPS के रूप में मिला झुनझुना, जिले को मंत्री पद न मिलने से जनता निराश

कुल्लू: जिला कुल्लू में रसोई गैस की कालाबाजारी पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई की (Gas cylinders seized during shop raid in Manali) है. पर्यटन नगरी मनाली की उझी घाटी के गोजरा में खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने एक दुकान पर दबिश दी. जहां पर टीम ने रसोई गैस के 274 सिलेंडर जब्त किए हैं. वहीं, खाद्य आपूर्ति विभाग की शिकायत पर पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया गया है.(Gas cylinders seized in Manali)(Illegal Storage of gas cylinders in Manali).

जानकारी के अनुसार विभाग को शिकायत मिली थी कि उझी घाटी के गोजरा में एक दुकान में अवैध रूप से रसोई गैस के सिलेंडर रखे गए हैं. सूचना मिलने पर विभाग के निरीक्षक नवीन कुमार ने अपनी टीम के साथ दुकान का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दुकान से रसोई गैस के 274 सिलेंडर मिले. जबकि दुकानदार भाग चंद गैस सिलेंडर से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. जिस पर विभाग ने तुरंत सिलेंडर जब्त कर लिया और दुकानदार के खिलाफ बिना विस्फोटक लाइसेंस के अनाधिकृत रूप से गैस सिलेंडर का भंडारण करने पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया.

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कुल्लू के नियंत्रक शिवराम ने बताया कि विभाग को शिकायत मिली थी की यहां पर रसोई गैस के सिलेंडर का भंडारण किया गया है और 200 से 300 रुपये प्रति सिलेंडर ज्यादा लिए जा रहे थे. ऐसे में जिन लोगों के पास गैस के कनेक्शन नहीं होते थे, उन्हें ज्यादातर यह सिलेंडर मनमाने दाम पर बेचे जाते थे. अब विभाग के द्वारा सभी सिलेंडर जब्त कर लिए गए हैं, पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया गया है.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार में कुल्लू को CPS के रूप में मिला झुनझुना, जिले को मंत्री पद न मिलने से जनता निराश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.