कुल्लू: जिला कुल्लू में बाजारों में बढ़ रही भीड़ को कोरोना कर्फ्यू की जानकारी देने के लिए जहां लगातार पुलिस के जवान शहर की गश्त कर रहे हैं वहीं, रुस्तम टीम के वॉलंटियर भी लोगों को नियमों से अवगत करवा रहे हैं. बीती शाम के समय दो युवकों के द्वारा सरवरी में हुड़दंग मचाया गया. वहीं, रुस्तम टीम के वॉलंटियर के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार तिब्बती मार्किट के पास नशे में धुत 2 युवकों ने काफी देर तक हुड़दंगीबाजी कर लोगों को परेशान किया. इस दौरा रूस्तम टीम के वॉलंटियर ने उन्हें समझाया, लेकिन उन्होंने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया. वहीं, इस बारे कुल्लू पुलिस को सूचना दी गई और उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
दोनों शराबी युवक आने जाने वाले लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे
रुस्तम टीम के वॉलंटियर ने बताया कि दोनों शराबी आने जाने वाले लोगों के साथ भी अभद्र व्यवहार कर रहे थे. जिसके चलते कुल्लू पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने उन पर कानूनी कार्रवाई भी की है. उन्होंने बताया कि रुस्तम वॉलंटियर लगातार शहरों में लोगों को कोरोना कर्फ्यू के नियमों के बारे में अवगत करवा रहे हैं. वहीं, एएसपी राजकुमार ने बताया कि जो युवक पकड़े गए हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और साथ बिना मास्क के घूमने पर चालान भी किया गया है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: केरल से देश में हुई मानसून की एंट्री, हिमाचल में इस दिन देगा दस्तक