कुल्लूः जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के गुलाबा बैरियर में रोहतांग परमिट के नाम पर हो रही गड़बड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने वहां सख्ती कर दी है, लेकिन उसके बाद भी वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रोहतांग परमिट के नाम पर उन्हें दौड़ाया जा रहा है.
गत दिन भी गुलाबा बैरियर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक ही नंबर की दो गाड़ियां रोहतांग की ओर रवाना हुईं. जिन्हें प्रशासन द्वारा पकड़ लिया गया. गत दिन एक इनोवा एचपी-01के-8889 बैरियर से रोहतांग की ओर रवाना हुई. जबकि इस नंबर की गाड़ी का पंजीकरण फोर्स ट्रैवलर का है.
यह पूरा प्रकरण सीसीटीवी कैमरा की पकड़ में आया, तो ऐसे में फर्जी नंबर प्लेट में गड़बड़ी आने का मामला प्रशासन के ध्यान में आया. हालांकि गुलाबा बैरियर में हो रही धांधली का खुलासा होने के बाद डीसी यूनुस ने जांच के आदेश भी दिए हैं, लेकिन अभी जांच की रिपोर्ट पेश नहीं की गई है.
वहीं, मनाली के एसडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर है. बिना परमिट के वाहन रोहतांग के बहाने गुलाबा बैरियर तक पर्यटकों को ले जाते हैं. वहां पर बैरियर से आगे खड़े वाहन उन सैलानियों को स्नोपाइंट तक ले जा रहे हैं. ऐसे में जो भी वाहन चालक गड़बड़ी कर रहा है. उस पर प्रशासन सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा.
पढ़ेंः हिमाचल में यहां नहीं घूमे तो क्या घूमे? शिमला-कसौली को पछाड़ बन रहा है सैलानियों की पहली पसंद