ETV Bharat / state

कुल्लू अस्पताल में कोरोना का कहर, सर्जरी वॉर्ड सील

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आने वाले लोगों में डर का माहौल है. यहां दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सर्जरी वॉर्ड को सील कर दिया गया है.

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 9:47 AM IST

फाइल फोटो
पफफाइल फोटो

कुल्लू: क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब सर्जरी वॉर्ड को सील कर दिया गया है. अगले 48 घंटों के लिए ये वॉर्ड बंद रखा जाएगा.

ऐसे में अस्पताल में ऑपरेशन भी नहीं हो सकेंगे. अस्पताल के ऑर्थो वॉर्ड को पहले ही बंद रखा गया है. वॉर्ड में लगातार संक्रमित आ रहे मरीजों से प्रबंधन की परेशानियां बढ़ गई हैं. अस्पताल में आने वाले मरीजों का एहतियात के तौर पर प्रबंधन की ओर से कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं, लेकिन इनमें कई मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आ रही है.

अस्पताल के गायनी वॉर्ड, मेडिकल वॉर्ड, ऑर्थो वॉर्ड, ट्रामा सेंटर, आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जिन्हें अस्पताल प्रबंधन को सील करना पड़ा था. अब सर्जरी वॉर्ड में दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसे सील किया गया है.

वहीं, मरीजों को अस्पताल में दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. सर्जरी वॉर्ड में अनावश्यक आवाजाही को रोक दिया गया है. क्षेत्रीय अस्पताल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख अब लोग निजी अस्पतालों का रुख करने लगे हैं. कोरोना के डर से लोग कुल्लू अस्पताल के नजदीक निजी अस्पतालों में जाकर उपचार करवा रहे हैं.

कुल्लू अस्पताल में कोरोना संक्रमण जिस गति से बढ़ रहा है. उससे आने वाले दिनों में यहां पूरा अस्पताल भी सील करना पड़ सकता है. इस संबंध में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीना लाल ने कहा कि सर्जरी वॉर्ड को खाली कर सील किया गया है. बता दें कि अब तक अस्पताल में करीब 10 मामले कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं.

कुल्लू: क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब सर्जरी वॉर्ड को सील कर दिया गया है. अगले 48 घंटों के लिए ये वॉर्ड बंद रखा जाएगा.

ऐसे में अस्पताल में ऑपरेशन भी नहीं हो सकेंगे. अस्पताल के ऑर्थो वॉर्ड को पहले ही बंद रखा गया है. वॉर्ड में लगातार संक्रमित आ रहे मरीजों से प्रबंधन की परेशानियां बढ़ गई हैं. अस्पताल में आने वाले मरीजों का एहतियात के तौर पर प्रबंधन की ओर से कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं, लेकिन इनमें कई मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आ रही है.

अस्पताल के गायनी वॉर्ड, मेडिकल वॉर्ड, ऑर्थो वॉर्ड, ट्रामा सेंटर, आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जिन्हें अस्पताल प्रबंधन को सील करना पड़ा था. अब सर्जरी वॉर्ड में दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसे सील किया गया है.

वहीं, मरीजों को अस्पताल में दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. सर्जरी वॉर्ड में अनावश्यक आवाजाही को रोक दिया गया है. क्षेत्रीय अस्पताल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख अब लोग निजी अस्पतालों का रुख करने लगे हैं. कोरोना के डर से लोग कुल्लू अस्पताल के नजदीक निजी अस्पतालों में जाकर उपचार करवा रहे हैं.

कुल्लू अस्पताल में कोरोना संक्रमण जिस गति से बढ़ रहा है. उससे आने वाले दिनों में यहां पूरा अस्पताल भी सील करना पड़ सकता है. इस संबंध में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीना लाल ने कहा कि सर्जरी वॉर्ड को खाली कर सील किया गया है. बता दें कि अब तक अस्पताल में करीब 10 मामले कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.