कुल्लूः जिला में व्यास नदी पर बने भूतनाथ डबल लेन पुल की मरम्मत के लिए प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिल गई है. करीब पौने तीन करोड़ रुपए से इस पुल की मरम्मत की जाएगी.
लोकनिर्माण विभाग कुल्लू डिवीजन-2 के एक्सईएन एसके धीमान ने कहा कि अब कंपनी ने मरम्मत कार्य अवार्ड करने की तैयारियां शुरू दी है. विभागीय अधिकारियों की मानें तो 1 सप्ताह के भीतर सारी औपचारिकताएं पूरी कर पुल की मरम्मत का काम निजी कंपनियों को दे दिया जाएगा. टेंडर प्रक्रिया में एक ही कंपनी शेष रह गई थी, ऐसे में सिंगल टेंडर की स्वीकृति के लिए मामला प्रदेश सरकार को भेजा गया था और करीब 4 महीनों से प्रदेश सरकार के पास लटका हुआ था, लेकिन अब पुल की मरम्मत करने के लिए सरकार ने सिंगल टेंडर को मंजूरी दे दी है.
बता दें कि आधुनिक तकनीक से बनाए इस ब्रिज को तैयार करने में विभाग और कांट्रेक्टर ने 8 साल लगा दिए थे. इस पुल का शिलान्यास 11 मई 2005 को और 19 अक्टूबर 2013 को उद्घाटन हुआ था और इस बीच को इस्तेमाल करते हुए 5 साल भी नहीं हुए थे कि पुल में दरारें पड़ गई और बीच का हिस्सा झुक गया तब से अब तक पुल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है