ETV Bharat / state

नेशनल किक बॉक्सिंग में हिमाचल ने जीते 16 मेडल, 7 स्वर्ण पदक - 16 medal kick boxing champonship

राष्ट्रीय स्तरीय सीनियर किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिमाचल के खिलाड़ियों सराहनीय प्रदर्शन किया. हिमाचल के खिलाड़ियों ने 16 पदक हिमाचल के नाम किये. हिमाचल प्रदेश के लिए सबसे अधिक मेडल कुल्लू जिले के खिलाड़ियों ने हासिल किए.

नेशनल किक बॉक्सिंग में हिमाचल ने जीते 16 मेडल
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 10:55 AM IST

कुल्लू: महाऋषि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिमाचल की टीम ने इस प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण, 3 रजत व 6 कांस्य पदक हिमाचल के नाम किए. हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों से 24 खिलाड़ियों ने भाग लिया और हिमाचल प्रदेश के लिए सबसे अधिक मेडल कुल्लू जिले के खिलाड़ियों ने हासिल किए. जबकि देश भर के 29 राज्य से टीमों ने हिस्सा लिया था.

इस चैंपियनशिप में हिमाचल के पुरुष वर्ग में

  • प्रतीक शिंदे कुल्लू (51) फूल कॉन्टेस्ट में गोल्ड मेडल
  • पर्व पठानिया कुल्लू (51) लो किक में गोल्ड मेडल
  • साहिल राणा कुल्लू (63) के-1 में गोल्ड मेडल जीता
  • जबकि संदीप शर्मा मंडी ने (57) फूल कांटेक्ट में सिल्वर मेडल
  • संदीप चौधरी मंडी (74) लो किक में गोल्ड मेडल
  • सुमित बिलासपुर प्वांइट फाइट गोल्ड मेडल
    himachal pradesh
    नेशनल किक बॉक्सिंग में हिमाचल ने जीते 16 मेडल

महिला वर्ग में

  • दीक्षिता चौहान शिमला रोहड़ू ने (64) के-1 में गोल्ड मेडल जीता.
  • इसी तरह से कुल्लू की प्रियंका ने म्यूज़िकल फ़ॉर्म में गोल्ड मेडल,
  • पूजा कौशल कुल्लू ने म्यूज़िकल फ़ॉर्म सॉफ्ट स्टाइल वेपन में सिल्वर मेडल, प्वांइट फाइट में ब्राउंज मेडल जीत कर कुल्लू का नाम रोशन किया.
  • जबकि कांगड़ा की शैलजा ने (40) प्वांइट फाइट में गोल्ड मेडल,
  • मीनाक्षी ने (50) प्वांइट फाइट में ब्राउंज मेडल जीता.

इन खिलाड़ियों द्वारा मेडल जीतने के पीछे प्रदेश के टेक्निकल चेयरमैन रणवीर सिंह ठाकुर, चेयरमैन हिमाचल व उप प्रधान वाको किक बॉक्सिंग इंडिया चंद्र मोहन शर्मा की मेहनत का बहुत बड़ा योगदान रहा है. जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को कोचिंग दे कर खेल में पारंगत बनाया है. जबकि इस प्रतियोगिता में हिमाचल टीम का नेतृत्व अंतराष्ट्रीय रेफरी व उपप्रधान किक बॉक्सिंग हिमाचल विरेन्दर जागीठता व सयोजक सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने किया.

पढ़ें: कारगिल विजय दिवस: ऑपरेशन विजय को 20 साल पूरे

प्रदेश के लिय मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का स्वागत करते हुये किक बॉक्सिंग के महासचिव हंसराज शर्मा ने उम्मीद जताई है कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करते हुये देश के लिये मेडल जीत कर आयेंगे.

वहीं इस खेल को हिमाचल में संचालित व इस स्तर पर ले जाने वाले प्रधान किक बॉक्सिंग हिमाचल प्रदेश परशु राम अवार्ड विजेता डॉ. संजय यादव ने बताया कि जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में विजेता रहे हैं वह विश्व स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

पढ़ें: इस गांव में है दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र, सिकंदर के वंशज माने जाते हैं यहां के लोग

कुल्लू: महाऋषि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिमाचल की टीम ने इस प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण, 3 रजत व 6 कांस्य पदक हिमाचल के नाम किए. हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों से 24 खिलाड़ियों ने भाग लिया और हिमाचल प्रदेश के लिए सबसे अधिक मेडल कुल्लू जिले के खिलाड़ियों ने हासिल किए. जबकि देश भर के 29 राज्य से टीमों ने हिस्सा लिया था.

इस चैंपियनशिप में हिमाचल के पुरुष वर्ग में

  • प्रतीक शिंदे कुल्लू (51) फूल कॉन्टेस्ट में गोल्ड मेडल
  • पर्व पठानिया कुल्लू (51) लो किक में गोल्ड मेडल
  • साहिल राणा कुल्लू (63) के-1 में गोल्ड मेडल जीता
  • जबकि संदीप शर्मा मंडी ने (57) फूल कांटेक्ट में सिल्वर मेडल
  • संदीप चौधरी मंडी (74) लो किक में गोल्ड मेडल
  • सुमित बिलासपुर प्वांइट फाइट गोल्ड मेडल
    himachal pradesh
    नेशनल किक बॉक्सिंग में हिमाचल ने जीते 16 मेडल

महिला वर्ग में

  • दीक्षिता चौहान शिमला रोहड़ू ने (64) के-1 में गोल्ड मेडल जीता.
  • इसी तरह से कुल्लू की प्रियंका ने म्यूज़िकल फ़ॉर्म में गोल्ड मेडल,
  • पूजा कौशल कुल्लू ने म्यूज़िकल फ़ॉर्म सॉफ्ट स्टाइल वेपन में सिल्वर मेडल, प्वांइट फाइट में ब्राउंज मेडल जीत कर कुल्लू का नाम रोशन किया.
  • जबकि कांगड़ा की शैलजा ने (40) प्वांइट फाइट में गोल्ड मेडल,
  • मीनाक्षी ने (50) प्वांइट फाइट में ब्राउंज मेडल जीता.

इन खिलाड़ियों द्वारा मेडल जीतने के पीछे प्रदेश के टेक्निकल चेयरमैन रणवीर सिंह ठाकुर, चेयरमैन हिमाचल व उप प्रधान वाको किक बॉक्सिंग इंडिया चंद्र मोहन शर्मा की मेहनत का बहुत बड़ा योगदान रहा है. जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को कोचिंग दे कर खेल में पारंगत बनाया है. जबकि इस प्रतियोगिता में हिमाचल टीम का नेतृत्व अंतराष्ट्रीय रेफरी व उपप्रधान किक बॉक्सिंग हिमाचल विरेन्दर जागीठता व सयोजक सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने किया.

पढ़ें: कारगिल विजय दिवस: ऑपरेशन विजय को 20 साल पूरे

प्रदेश के लिय मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का स्वागत करते हुये किक बॉक्सिंग के महासचिव हंसराज शर्मा ने उम्मीद जताई है कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करते हुये देश के लिये मेडल जीत कर आयेंगे.

वहीं इस खेल को हिमाचल में संचालित व इस स्तर पर ले जाने वाले प्रधान किक बॉक्सिंग हिमाचल प्रदेश परशु राम अवार्ड विजेता डॉ. संजय यादव ने बताया कि जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में विजेता रहे हैं वह विश्व स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

पढ़ें: इस गांव में है दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र, सिकंदर के वंशज माने जाते हैं यहां के लोग

Intro:कुल्लू
नेशनल किक बॉक्सिंग में हिमाचल की टीम ने जीते 16 मेडलBody:हरियाणा के रोहतक स्थित महाऋषि दयानन्द यूनिवर्सिटी में हुई राष्ट्रीय स्तरीय सीनियर किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कुल्लू सहित हिमाचल के खिलाड़ियों सराहनीय प्रदर्शन किया। हिमाचल के खिलाड़ियों ने सात स्वर्ण 16 पदक हिमाचल के नाम किये।

इस संबंध में जानकारी देते हुये प्रदेश के टेक्निकल चेयरमैन व अंतराष्ट्रीय रेफरी रणवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि इस राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कुल्लू जिला सहित हिमाचल प्रदेश के 24 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जबकि देश भर के 29 राज्य की टीमों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि हिमाचल की टीम ने इस प्रतियोगिता में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण, 3 रजत व 6 कांस्य पदक हिमाचल के नाम किए।

रणवीर ठाकुर के मुताबिक इस चैंपियनशिप में हिमाचल के पुरुष वर्ग में प्रतीक शिंदे कुल्लू (-51) फूल कांटेक्ट में गोल्ड मेडल, पर्व पठानिया कुल्लू (-51) लो किक में गोल्ड मेडल, साहिल राणा कुल्लू (-63) के-1 में गोल्ड मेडल जीता। जबकि संदीप शर्मा मंडी ने (-57) फूल कांटेक्ट में सिल्वर मेडल, संदीप चौधरी मंडी (-74) लो किक में गोल्ड मेडल, सुमित बिलासपुर प्वांइट फाइट गोल्ड मेडल, महिला वर्ग में दीक्षिता चौहान शिमला रोहड़ू ने (-64) के-1 में गोल्ड मेडल जीता।

इसी तरह से कुल्लू की प्रियंका ने म्यूज़िकल फ़ॉर्म में गोल्ड मेडल, पूजा कौशल कुल्लू ने म्यूज़िकल फ़ॉर्म सॉफ्ट स्टाइल वेपन में सिल्वर मेडल व (-52) प्वांइट फाइट में ब्राउंज मेडल जीत कर कुल्लू का नाम रोशन किया।

जबकि कांगड़ा की शैलजा ने (-40) प्वांइट फाइट में गोल्ड मेडल, मीनाक्षी ने (-50) प्वांइट फाइट में ब्राउंज मेडल जीत कर प्रदेश व अपने जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया।

उल्लेखनीय है कि इन खिलाड़ियों द्वारा मेडल जीतने के पीछे प्रदेश के टेक्निकल चेयरमैन व अंतराष्ट्रीय रेफरी रणवीर सिंह ठाकुर की मेहनत का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को कोचिंग दे कर खेल में पारंगत बनाया है। जबकि इस प्रतियोगिता में हिमाचल टीम का नेतृत्व अंतराष्ट्रीय रेफरी व उपप्रधान किक बॉक्सिंग हिमाचल विरेन्दर जागीठता व सयोजक सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने किया।

प्रदेश के लिय मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का स्वागत करते हुये किक बॉक्सिंग के महासचिव हंसराज शर्मा ने उम्मीद जताई है कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करते हुये देश के लिये मेडल जीत कर आयेंगे।

जबकि चेयरमैन हिमाचल व उप प्रधान वाको किक बॉक्सिंग इंडिया चंद्र मोहन शर्मा का भी इस खेल में खिलाड़ियों को तैयार करने में काफी सहयोग मिला है।

Conclusion:वहीं इस खेल को हिमाचल में संचालित व इस स्तर पर ले जाने वाले प्रधान किक बॉक्सिंग हिमाचल प्रदेश परशु राम अवार्ड विजेता डॉ. संजय यादव ने बताया कि जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में विजेता रहे हैं वह विश्व स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.