ETV Bharat / state

नगर निकाय के चुनावी दंगल में 40 महिलाएं व 42 पुरुष, 14 हजार मतदाता तय करेंगे भविष्य

कुल्लू की सबसे बड़ी नगर परिषद कुल्लू में नगर परिषद का चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा. मतदाताओं की संख्या पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा मतदाता नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 11 में हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर वार्ड नंबर दस और तीसरे नंबर पर वार्ड नंबर चार है.

कुल्लू नगर निकाय चुनाव
कुल्लू नगर निकाय चुनाव
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 1:07 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की सबसे बड़ी नगर परिषद कुल्लू में नगर परिषद का चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा. अब देखना यह होगा कि कुल्लू नगर परिषद एरिया की जनता भाजपा और कांग्रेस को देखकर अपने मताधिकारियों का प्रयोग करेगी या वार्डों के विकास को लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा.

कुल्लू नगर परिषद में पुरुष मतदाता कुल 7,239 हैं, जबकि महिला मतदाता 6,910 हैं. अब वार्ड अनुसार बात करें तो वार्ड नंबर एक में पुरुष मतदाता 581, महिला मतदाता 561 और कुल मतदाता 1,142 हैं. वार्ड नंबर दो में पुरुष मतदाता 730, महिला मतदाता 620 और कुल मतदाता 1350 हैं. वार्ड नंबर तीन में पुरुष मतदाता 504, महिला मतदाता 394 और कुल मतदाता 898 हैं.

वार्ड नंबर चार में पुरुष मतदाता 876, महिला मतदाता 899 हैं. इस वार्ड में कुल मतदाता 1775 है. यहां पर महिला मतदाता ज्यादा हैं. वहीं, वार्ड नंबर पांच में पुरुष मतदाता 434, महिला मतदाता 410 और कुल मतदाता 844 हैं.

वहीं, वार्ड नंबर छह में पुरुष मतदाता 552, महिला मतदाता 437 और कुल मतदाता 989 हैं. वहीं, वार्ड नंबर सात में पुरुष मतदाता 430, महिला मतदाता 411 और कुल मतदाता 838 हैं. वहीं, वार्ड नंबर नौ में पुरुष मतदाता 853, महिला मतदाता 785 और कुल मतदाता 1638 हैं. वार्ड नंबर दस में पुरुष मतदाता 890, महिला मतदाता 921 और कुल मतदाता 1811 हैं. इसके अलावा नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 11 में पुरुष मतदाता 962, महिला मतदाता 1048 और कुल मतदाता 2010 हैं.

सबसे ज्यादा मतदाता नगर परिषद कुल्लू के वार्ड में

मतदाताओं की संख्या पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा मतदाता नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 11 में हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर वार्ड नंबर दस और तीसरे नंबर पर वार्ड नंबर चार है. सबसे कम संख्या में मतदाता वार्ड नंबर आठ में हैं. वार्ड नंबर छह में 989 कुल मतदाता हैं और यही वार्ड काफी हॉट माना जा रहा है. यहां पर भाजपा और कांग्रेस से दो दिग्गज चुनावी जंग में हैं. दोंनों के बीच कांटे की टक्कर होगी. यहां पर 989 मतदाता किसे अपना पार्षद चुनेंगे.

नगर परिषद के वार्ड 1 रामशिला का मतदान केंद्र रामशिला, वार्ड 2 अखाड़ा बाजार का किसान भवन, वार्ड 3 ब्यासा मोड़ का कमेटी कार्यालय, वार्ड 4 सुल्तानपुर का गर्ल्स स्कूल, वार्ड 5 सरवरी का टाउन प्लानिंग ऑफिस, वार्ड 6 खोरी रोपा का खोरी रोपा, वार्ड 7 शीशा माटी का जल शक्ति भवन लोअर विंग, वार्ड 8 ढालपुर का सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन, वार्ड 9 लोअर ढालपुर का डिग्री कॉलेज भवन, वार्ड 10 कहुधार का आईटीआई भवन तथा वार्ड 11 गांधीनगर का प्राथमिक पाठशाला गांधीनगर में मतदान केंद्र बनाया गया है.

990 मतदाता तय करेंगे बंजार नगर पंचायत का भविष्य

नगर पंचायत बंजार के सात वार्डों में 990 मतदाताओं की ओर से सात नए पार्षदों का चयन किया जाएगा. नगर पंचायत के सात वार्डों में कई दावेदार चुनावी मैदान में उतरे हैं. हर वार्ड में वोटों की संख्या कम होने के चलते जीत का अंतर बहुत कम रहेगा. ऐसे में मुकाबला रोचक होने के आसार हैं. हालांकि नगर पंचायत बंजार अध्यक्ष पद इस बार महिला के लिए आरक्षित है.

नपं बजार को चुनावों के बाद महिला अध्यक्ष मिलेगी. नगर पंचायत बंजार के सात वार्डों में जहां वार्ड नंबर एक ओपन है, वहीं वार्ड दो महिला के लिए आरक्षित है. इसी कड़ी में वार्ड तीन ओपन, वार्ड चार महिला के लिए आरक्षित, वार्ड पांच ओपन, वार्ड नंबर छह अनुसूचित जाति महिला आरक्षित रखा गया है. नगर पंचायत का वार्ड सात ओपन है.

नगर पंचायत बंजार में कुल 990 मतदाताओं में से पुरुष मतदाताओं की संख्या 531 व महिला मतदाताओं की संख्या 459 हैं. नपं बंजार के वार्ड एक में लोनिवि के विश्राम गृह, वार्ड नंबर दो में राजकीय प्राथमिक पाठशाला, वार्ड नंबर तीन में मुख्य बाजार में स्थ्ति राजकीय प्राथमिक पाठशाला, वार्ड नंबर चार में पशु चिकित्सालय कार्यालय, वार्ड पांच में वन निगम कार्यालय, वार्ड छह में राजकीय माध्यमिक पाठशाला बंजार और वार्ड नंबर सात में राजकीय माध्यमिक पाठशाला बंजार का कमरा नंबर 23 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

4703 मतदाता करेंगे 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

नगर परिषद मनाली के 4703 मतदाता 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशियों में वार्ड एक से कल्पना दो से चमन, तीन से राकेश, चार से मनोज, पांच से ललिता, छह से चंद्रा पदान व सात से अजय ठाकुर चुनाव मैदान में हैं.

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों में एक से चंद्रावती, दो से प्रेम चंद, तीन से सुनीता, चार से संजीव कुमार पांच से कमला, छह से पुष्पा व सात से नवीन तनवर चुनाव मैदान में हैं. आजाद प्रत्यशियों में रूप चंद नेगी के नेतृत्व में वार्ड एक से अंजली, वार्ड दो जितेंद्र, तीन से रूप चंद नेगी व पांच से मनजीत सिधु ने नामांकन भरा, जबकि वार्ड एक से दीपिका, दो से गुरप्रीत व छह से कमला देवी चुनाव मैदान में हैं.

मनाली के 7 वार्डो से कुल 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

मनाली नगर परिषद के वार्ड एक में भाजपा समर्थित कल्पना ठाकुर, कांग्रेस समर्थित चंद्रावती सहित दीपिका व अंजली के बीच कड़ा मुकाबला है. वार्ड दो से भाजपा समर्थित चमन कपूर और कांग्रेस समर्थित प्रेम चंद के बीच मुकाबला है जबकि आजाद प्रत्याशी जितेंद्र व गुरप्रीत भी मुकाबले को रोचक बना रहे हैं. वार्ड तीन में भाजपा समर्थित राकेश शर्मा, कांग्रेस समर्थित सुनीता शर्मा व पूर्व अध्यक्ष रहे रूपचंद नेगी के बीच तिकोना मुकाबला है.

वार्ड चार में भाजपा समर्थित मनोज कुमार व कांग्रेस समर्थित संजीव कुमार के बीच सीधा मुकाबला है. वार्ड पांच से भाजपा प्रत्याशी ललिता, कांग्रेस समर्थित कमला और आजाद प्रत्याशी मनजीत सिद्धू के बीच तिकोना मुकाबला है. वार्ड छह से भाजपा समर्थित चंद्रा पदान, कांग्रेस समर्थित पुष्पा व आजाद प्रत्याशी कमला देवी के बीच तिकोना मुकाबला है.

वार्ड सात से भाजपा समर्थित अजय ठाकुर व कांग्रेस समर्थित नवीन तनवर के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है. वही, वार्ड 1 ढूंगरी का मतदान केंद्र फॉरेस्ट रेस्ट हाउस, वार्ड नंबर 2 भजोगी का लाहौल स्पीति भवन, वार्ड नंबर 3 स्कूल एरिया का प्राथमिक स्कूल मनाली, वार्ड नंबर 4 मॉडल टाउन का टैक्सी स्टैंड, वार्ड नंबर 5 मनु मार्केट का एसडीएम ऑफिस, वार्ड नंबर 6 गोम्पा क्षेत्र का एलपीएस रेस्ट हाउस, वार्ड नंबर 7 पुलिस स्टेशन क्षेत्र का पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मतदान केंद्र बनाया गया है.

नगर पंचायत भुंतर के 7 वार्डो के लिए 9 महिलाएं चुनावी मैदान में

जिला कुल्लू की नगर पंचायत भुंतर में इस बार करीब 3950 मतदाता अपना मतदान करेंगे और उम्मीदवारों की किस्मत को तय करेंगे. सात वार्डों में फैले नगर पंचायत भुंतर में इस बार कुल 1911 महिलाएं और 2035 पुरुष वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय कर उन्हे नई पंचायत के लिए चुनकर भेजेंगे.

निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस बार छोटी शमशी-दो सबसे बड़ा वार्ड है, जहां पर 523 महिलाओं व 547 पुरुषों सहित कुल 1070 मतदाता हैं, जबकि 95 महिलाओं व 113 पुरुष वोटरों के साथ वार्ड नंबर छह लोअर भुंतर एरिया सबसे छोटा वार्ड है, जहां कुल 208 वोट हैं. भुंतर में इस बार चार वार्ड महिलाओं के लिए, एक वार्ड अनुसूचित जाति, एक वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हुए हैं तो एक वार्ड को अनारक्षित रखा गया. प्रधान पद यहां पर महिलाओं के लिए आरक्षित है.

चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग ने भी अपनी तैयारियों पूरा करने का अभियान चलाया है. भुंतर में चुनावों के लिए सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां के वार्ड एक शमशी का मतदान केंद्र पार्वती वन मंडल शमशी, वार्ड दो छोटी शमशी का मतदान केंद्र कानूनगो हट शमशी, वार्ड तीन छोटी शमशी-दो का मतदान केंद्र विद्युत बोर्ड, भुंतर कार्यालय, वार्ड चार भुंतर अपर-बाइपास का मतदान केंद्र रेंज आफिसर वन विभाग भुंतर के कार्यालय में होगा.

इसके अलावा वार्ड पांच भुंतर मिडिल एरिया का मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला भुंतर, वार्ड छह भुंतर लोअर एरिया का मतदान केंद्र लोक निर्माण विभाग भुंतर के कार्यालय में तो वार्ड नंबर सात पारला भुंतर का मतदान केंद्र गड़सा रोड पर स्थित भूईन पंचायत भवन में स्थापित किया गया है.

कुल्लू: जिला कुल्लू की सबसे बड़ी नगर परिषद कुल्लू में नगर परिषद का चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा. अब देखना यह होगा कि कुल्लू नगर परिषद एरिया की जनता भाजपा और कांग्रेस को देखकर अपने मताधिकारियों का प्रयोग करेगी या वार्डों के विकास को लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा.

कुल्लू नगर परिषद में पुरुष मतदाता कुल 7,239 हैं, जबकि महिला मतदाता 6,910 हैं. अब वार्ड अनुसार बात करें तो वार्ड नंबर एक में पुरुष मतदाता 581, महिला मतदाता 561 और कुल मतदाता 1,142 हैं. वार्ड नंबर दो में पुरुष मतदाता 730, महिला मतदाता 620 और कुल मतदाता 1350 हैं. वार्ड नंबर तीन में पुरुष मतदाता 504, महिला मतदाता 394 और कुल मतदाता 898 हैं.

वार्ड नंबर चार में पुरुष मतदाता 876, महिला मतदाता 899 हैं. इस वार्ड में कुल मतदाता 1775 है. यहां पर महिला मतदाता ज्यादा हैं. वहीं, वार्ड नंबर पांच में पुरुष मतदाता 434, महिला मतदाता 410 और कुल मतदाता 844 हैं.

वहीं, वार्ड नंबर छह में पुरुष मतदाता 552, महिला मतदाता 437 और कुल मतदाता 989 हैं. वहीं, वार्ड नंबर सात में पुरुष मतदाता 430, महिला मतदाता 411 और कुल मतदाता 838 हैं. वहीं, वार्ड नंबर नौ में पुरुष मतदाता 853, महिला मतदाता 785 और कुल मतदाता 1638 हैं. वार्ड नंबर दस में पुरुष मतदाता 890, महिला मतदाता 921 और कुल मतदाता 1811 हैं. इसके अलावा नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 11 में पुरुष मतदाता 962, महिला मतदाता 1048 और कुल मतदाता 2010 हैं.

सबसे ज्यादा मतदाता नगर परिषद कुल्लू के वार्ड में

मतदाताओं की संख्या पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा मतदाता नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 11 में हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर वार्ड नंबर दस और तीसरे नंबर पर वार्ड नंबर चार है. सबसे कम संख्या में मतदाता वार्ड नंबर आठ में हैं. वार्ड नंबर छह में 989 कुल मतदाता हैं और यही वार्ड काफी हॉट माना जा रहा है. यहां पर भाजपा और कांग्रेस से दो दिग्गज चुनावी जंग में हैं. दोंनों के बीच कांटे की टक्कर होगी. यहां पर 989 मतदाता किसे अपना पार्षद चुनेंगे.

नगर परिषद के वार्ड 1 रामशिला का मतदान केंद्र रामशिला, वार्ड 2 अखाड़ा बाजार का किसान भवन, वार्ड 3 ब्यासा मोड़ का कमेटी कार्यालय, वार्ड 4 सुल्तानपुर का गर्ल्स स्कूल, वार्ड 5 सरवरी का टाउन प्लानिंग ऑफिस, वार्ड 6 खोरी रोपा का खोरी रोपा, वार्ड 7 शीशा माटी का जल शक्ति भवन लोअर विंग, वार्ड 8 ढालपुर का सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन, वार्ड 9 लोअर ढालपुर का डिग्री कॉलेज भवन, वार्ड 10 कहुधार का आईटीआई भवन तथा वार्ड 11 गांधीनगर का प्राथमिक पाठशाला गांधीनगर में मतदान केंद्र बनाया गया है.

990 मतदाता तय करेंगे बंजार नगर पंचायत का भविष्य

नगर पंचायत बंजार के सात वार्डों में 990 मतदाताओं की ओर से सात नए पार्षदों का चयन किया जाएगा. नगर पंचायत के सात वार्डों में कई दावेदार चुनावी मैदान में उतरे हैं. हर वार्ड में वोटों की संख्या कम होने के चलते जीत का अंतर बहुत कम रहेगा. ऐसे में मुकाबला रोचक होने के आसार हैं. हालांकि नगर पंचायत बंजार अध्यक्ष पद इस बार महिला के लिए आरक्षित है.

नपं बजार को चुनावों के बाद महिला अध्यक्ष मिलेगी. नगर पंचायत बंजार के सात वार्डों में जहां वार्ड नंबर एक ओपन है, वहीं वार्ड दो महिला के लिए आरक्षित है. इसी कड़ी में वार्ड तीन ओपन, वार्ड चार महिला के लिए आरक्षित, वार्ड पांच ओपन, वार्ड नंबर छह अनुसूचित जाति महिला आरक्षित रखा गया है. नगर पंचायत का वार्ड सात ओपन है.

नगर पंचायत बंजार में कुल 990 मतदाताओं में से पुरुष मतदाताओं की संख्या 531 व महिला मतदाताओं की संख्या 459 हैं. नपं बंजार के वार्ड एक में लोनिवि के विश्राम गृह, वार्ड नंबर दो में राजकीय प्राथमिक पाठशाला, वार्ड नंबर तीन में मुख्य बाजार में स्थ्ति राजकीय प्राथमिक पाठशाला, वार्ड नंबर चार में पशु चिकित्सालय कार्यालय, वार्ड पांच में वन निगम कार्यालय, वार्ड छह में राजकीय माध्यमिक पाठशाला बंजार और वार्ड नंबर सात में राजकीय माध्यमिक पाठशाला बंजार का कमरा नंबर 23 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

4703 मतदाता करेंगे 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

नगर परिषद मनाली के 4703 मतदाता 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशियों में वार्ड एक से कल्पना दो से चमन, तीन से राकेश, चार से मनोज, पांच से ललिता, छह से चंद्रा पदान व सात से अजय ठाकुर चुनाव मैदान में हैं.

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों में एक से चंद्रावती, दो से प्रेम चंद, तीन से सुनीता, चार से संजीव कुमार पांच से कमला, छह से पुष्पा व सात से नवीन तनवर चुनाव मैदान में हैं. आजाद प्रत्यशियों में रूप चंद नेगी के नेतृत्व में वार्ड एक से अंजली, वार्ड दो जितेंद्र, तीन से रूप चंद नेगी व पांच से मनजीत सिधु ने नामांकन भरा, जबकि वार्ड एक से दीपिका, दो से गुरप्रीत व छह से कमला देवी चुनाव मैदान में हैं.

मनाली के 7 वार्डो से कुल 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

मनाली नगर परिषद के वार्ड एक में भाजपा समर्थित कल्पना ठाकुर, कांग्रेस समर्थित चंद्रावती सहित दीपिका व अंजली के बीच कड़ा मुकाबला है. वार्ड दो से भाजपा समर्थित चमन कपूर और कांग्रेस समर्थित प्रेम चंद के बीच मुकाबला है जबकि आजाद प्रत्याशी जितेंद्र व गुरप्रीत भी मुकाबले को रोचक बना रहे हैं. वार्ड तीन में भाजपा समर्थित राकेश शर्मा, कांग्रेस समर्थित सुनीता शर्मा व पूर्व अध्यक्ष रहे रूपचंद नेगी के बीच तिकोना मुकाबला है.

वार्ड चार में भाजपा समर्थित मनोज कुमार व कांग्रेस समर्थित संजीव कुमार के बीच सीधा मुकाबला है. वार्ड पांच से भाजपा प्रत्याशी ललिता, कांग्रेस समर्थित कमला और आजाद प्रत्याशी मनजीत सिद्धू के बीच तिकोना मुकाबला है. वार्ड छह से भाजपा समर्थित चंद्रा पदान, कांग्रेस समर्थित पुष्पा व आजाद प्रत्याशी कमला देवी के बीच तिकोना मुकाबला है.

वार्ड सात से भाजपा समर्थित अजय ठाकुर व कांग्रेस समर्थित नवीन तनवर के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है. वही, वार्ड 1 ढूंगरी का मतदान केंद्र फॉरेस्ट रेस्ट हाउस, वार्ड नंबर 2 भजोगी का लाहौल स्पीति भवन, वार्ड नंबर 3 स्कूल एरिया का प्राथमिक स्कूल मनाली, वार्ड नंबर 4 मॉडल टाउन का टैक्सी स्टैंड, वार्ड नंबर 5 मनु मार्केट का एसडीएम ऑफिस, वार्ड नंबर 6 गोम्पा क्षेत्र का एलपीएस रेस्ट हाउस, वार्ड नंबर 7 पुलिस स्टेशन क्षेत्र का पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मतदान केंद्र बनाया गया है.

नगर पंचायत भुंतर के 7 वार्डो के लिए 9 महिलाएं चुनावी मैदान में

जिला कुल्लू की नगर पंचायत भुंतर में इस बार करीब 3950 मतदाता अपना मतदान करेंगे और उम्मीदवारों की किस्मत को तय करेंगे. सात वार्डों में फैले नगर पंचायत भुंतर में इस बार कुल 1911 महिलाएं और 2035 पुरुष वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय कर उन्हे नई पंचायत के लिए चुनकर भेजेंगे.

निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस बार छोटी शमशी-दो सबसे बड़ा वार्ड है, जहां पर 523 महिलाओं व 547 पुरुषों सहित कुल 1070 मतदाता हैं, जबकि 95 महिलाओं व 113 पुरुष वोटरों के साथ वार्ड नंबर छह लोअर भुंतर एरिया सबसे छोटा वार्ड है, जहां कुल 208 वोट हैं. भुंतर में इस बार चार वार्ड महिलाओं के लिए, एक वार्ड अनुसूचित जाति, एक वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हुए हैं तो एक वार्ड को अनारक्षित रखा गया. प्रधान पद यहां पर महिलाओं के लिए आरक्षित है.

चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग ने भी अपनी तैयारियों पूरा करने का अभियान चलाया है. भुंतर में चुनावों के लिए सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां के वार्ड एक शमशी का मतदान केंद्र पार्वती वन मंडल शमशी, वार्ड दो छोटी शमशी का मतदान केंद्र कानूनगो हट शमशी, वार्ड तीन छोटी शमशी-दो का मतदान केंद्र विद्युत बोर्ड, भुंतर कार्यालय, वार्ड चार भुंतर अपर-बाइपास का मतदान केंद्र रेंज आफिसर वन विभाग भुंतर के कार्यालय में होगा.

इसके अलावा वार्ड पांच भुंतर मिडिल एरिया का मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला भुंतर, वार्ड छह भुंतर लोअर एरिया का मतदान केंद्र लोक निर्माण विभाग भुंतर के कार्यालय में तो वार्ड नंबर सात पारला भुंतर का मतदान केंद्र गड़सा रोड पर स्थित भूईन पंचायत भवन में स्थापित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.