कुल्लू: 104 मेगावाट की प्रस्तावित तांदी जल विद्युत परियोजना के विरोध में तांदी, गोशाल और मूलिंग के तीन पंचायतों की संगम स्थल में बैठक हुई. बैठक में तांदी जल विद्युत संघर्ष समिति की नई कार्यकारिणी गठित करने ओर पंजीकरण के बारे में फैसला लिया गया.
नई कार्यकारिणी में सदस्यों समेत तांदी गांव के विनोद लार्जे को प्रधान और विक्रम कटोच को सर्वसम्मति से महासचिव चुना गया. बैठक में फैसला लिया गया कि पंजीकरण के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा और संघर्ष को तेज किया जाएगा. मेघ सिंह राणा की अध्यक्षता में तांदी बांध संघर्ष समिति की बैठक हुई व नई कार्यकारिणी गठन किया गया. जिसमें प्रधान : विनोद लार्जे उपप्रधान: आदित्य शाशनी, अरुण राणा महासचिव एवं प्रेस सचिव: विक्रम कटोच सहसचिव: श्याम लाल कोषाध्यक्ष : दिग्विजय सिंह राणा
कार्यकारिणी सदस्य : देव प्रकाश, वीरेंदर सुमनम, अजय लेकी, रोहित शाशनी, आदर्श, प्रमोद लार्जे, विजेश तांदी, अजीत ठोलंग, सुरेश ठोलंग, कुलजीत सुमनपा, विजय सिंह कपूर, सतीश शाशनी, विक्रम कुमार कपूर, अमित मारपा, दिनेश लाल, दिनेश कुमार, विपिन शाशनी, मनोज रोकपा, अमनदीप राणा, अरविंद बोक्तपा, चरणजीत, रणवीर सिंह मालपा, सुरेंद्र कपूर ठोलंग, राजेश शाशनी, सुरेश क्रोज़िंग, जीवन लाल, विक्रम कटोच, पंकज वारिंग, राजीव, विनोद, राजेश, रंजीत, लालचंद, सुरेन्द्र जनखरपा, राजू बरगुल, दिनेश मूलिंग, राजेन्द्र कुमार शिप्टिंग, लाल चंद शिप्टिंग, रोमित शाशनी.
सलाहकार समिति :- मोहनलाल, श्याम आजाद, अभयचंद राणा, मेघ सिंह राणा, चरणदास गौशाल, रमेश राणा, देव कटोच, सुरेश कटोच, गोविंद सिंह.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की पर्याप्त उपलब्धता: सीएम