कुल्लूः पर्यटन नगरी मणिकर्ण वैली के चीला मोड़ के पास पुलिस ने एक बुजुर्ग को 808 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शेरपा बागाम लिस्टी सिंधुपाल (66) निवासी नेपाल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बरामद की गई चरस की कीमत करीब पांच लाख रुपए आंकी जा रही है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान शक के आधार पुर बुजुर्ग की चेकिंग की.
चैकिंग के दौरान बुजुर्ग के पास से 808 ग्राम बरामद की गई. पुलिस उक्त व्यक्ति से पूछताछ कर रही है कि वो चरस कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था. पुलिस ये भी जांच कर रही है कि इस गिरोह में कोई ओर भी शामिल है या नहीं.
ये भी पढ़ेंः आश्रय शर्मा को मिलेगा प्रियंका गांधी का साथ, सुंदरनगर में करेंगी रोड शो