किन्नौरः कोरोना संकट के बीच सरकार की तैयारियों पर प्रदेश युकां अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने रिकांगपिओ में कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से देश प्रदेश में कोरोना महामारी फैल रही है वह चिंता का विषय है. ऐसे में इस महामारी से जनजातीय जिला भी अछूता नहीं है. उन्होंने कहा कि इस महामारी में प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में मरीजों को चिकित्सालय तक पहुंचाने के लिए एम्बुलेंसों की भारी कमी लग रही है जिसे सरकार को बढ़ाना चाहिए.
एम्बुलेंस खरीदने के लिए सरकार नहीं कर रही कोई घोषणा
निगम भंडारी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान सरकार के मंत्रीमंडल द्वारा लाखों रुपये खर्च कर अपने लिए वाहन खरीदे हैं लेकिन इस महामारी में एम्बुलेंस खरीदने के लिए सरकार द्वारा कोई घोषणा नहीं की जा रही है जिससे प्रदेश भर में कोविड मरीजों के साथ दूसरे मरीजों को चिकित्सालय तक पहुंचाना मुश्किल साबित हो रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार को इस विपदा की घड़ी में प्रदेश के हर चिकित्सालय में एम्बुलेंसों की संख्या बढ़ानी चाहिए ताकि कोरोना काल में मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
बेहतर योजना बना कर कोविड से लड़ने का काम करे सरकार
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से लड़ने में सही तरीके की योजना बनाने में भी सक्षम नहीं दिख रही है. रोजाना प्रदेश के चिकित्सालयों से कोविड इलाज की सुविधाओं की कमी सामने आ रही है, जिससे प्रदेश के लोगों को भी सरकार की कमियां देखने को मिल रही हैं. ऐसे में सरकार को बेहतर योजना बना कर कोविड से लड़ने का काम करना चाहिए और विपक्ष से भी कोविड संक्रमण से लड़ाई के लिए सलाह लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: सेवा ही संगठन के तहत DC को सौंपी स्वास्थ्य उपकरणों की खेप, सतपाल सत्ती ने कहा- मरीजों को मिलेगा लाभ