किन्नौर: जिला में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. सोमवार सुबह से ही पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है. ऐसे में लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. मौसम के मिजाज को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से डीसी किन्नौर गोपाल चन्द ने जिला में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि अगले दो दिन मौसम खराब रहने की संभावना है. बर्फबारी की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
वहीं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की गई है. लोगों को आपातकाल में पुलिस प्रशासन से संपर्क करने के लिए कहा गया है. जिला प्रशासन ने बर्फबारी की संभावना को देखते हुए सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. होमगार्ड, क्यूआरटी टीम को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है, जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.
पढ़ें: किन्नौर के रिब्बा में ग्लेशियर से 60 लाख का नुकसान, DC ने लोगों राहत देने की तैयार की योजना