ETV Bharat / state

काशंग विद्युत परियोजना में मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन, वापिस नौकरी पर रखने की मांग - इंटक मजदूर यूनियन काशङ्ग

काशंग विद्युत परियोजना के खिलाफ मजदूरों ने डीजीएम काशंग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, मजदूरों का कहना है उन्हें जबरन नौकरी से बाहर किया गया है. उनकी मांग है कि उन्हें वापिस नौकरी पर रखा जाए.

काशंग विद्युत परियोजना के खिलाफ मजदूरों ने दिया धरना
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 11:43 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में आज काशंग विद्युत परियोजना (HPPCL) के मुख्य कार्यालय के बाहर 41 मजदूरों को बिना सूचना दिए नौकरी से निकालने जाने पर पांगी के मजदूरों ने डीजीएम काशंग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.

इस दौरान इंटक मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष मानचन्द नेगी ने कहा कि पांगी स्थित काशंग विद्युत परियोजना का सेकेंड फेस का कार्य चला रहा है जिसमें करीब 90 मजदूर बाहरी क्षेत्रों के हैं जो, मौजूदा समय मे कंपनी के साथ काम कर रहे हैं.

काशंग परियोजना ने अपना कंस्ट्रक्शन का काम पटेल कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया है. जिसके बाद पटेल ने शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन को इस काम के लिए रखा. शिव शक्ति कंपनी ने पिछले वर्ष पांगी के मजदूरों को नवंबर महीने में अचानक बिना सूचना दिए नौकरी से बाहर निकाल दिया था.

वीडियो.

मानचन्द नेगी इस मौके पर कहा कि काशंग कंपनी इन दोनों कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर लगाम नहीं होने के कारण ये दोनों कंपनियां मनमर्जी से गरीब मजदूरों पर अत्याचार करने पर तुली हुई हैं, जो सरासर गलत है और श्रम कानून का उलंघन भी है.

उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित मजदूर पिछले सोलह दिन से कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. जिसमें कई मजदूर तो बहुत गरीब है और सोलह दिन से घर भी नहीं गए हैं. उन्होंने कहा कि समय रहते इन सभी प्रभावित मजदूरों को शिव शक्ति कंपनी ने नौकरी पर वापिस नहीं लिया तो जिला स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में आज काशंग विद्युत परियोजना (HPPCL) के मुख्य कार्यालय के बाहर 41 मजदूरों को बिना सूचना दिए नौकरी से निकालने जाने पर पांगी के मजदूरों ने डीजीएम काशंग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.

इस दौरान इंटक मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष मानचन्द नेगी ने कहा कि पांगी स्थित काशंग विद्युत परियोजना का सेकेंड फेस का कार्य चला रहा है जिसमें करीब 90 मजदूर बाहरी क्षेत्रों के हैं जो, मौजूदा समय मे कंपनी के साथ काम कर रहे हैं.

काशंग परियोजना ने अपना कंस्ट्रक्शन का काम पटेल कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया है. जिसके बाद पटेल ने शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन को इस काम के लिए रखा. शिव शक्ति कंपनी ने पिछले वर्ष पांगी के मजदूरों को नवंबर महीने में अचानक बिना सूचना दिए नौकरी से बाहर निकाल दिया था.

वीडियो.

मानचन्द नेगी इस मौके पर कहा कि काशंग कंपनी इन दोनों कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर लगाम नहीं होने के कारण ये दोनों कंपनियां मनमर्जी से गरीब मजदूरों पर अत्याचार करने पर तुली हुई हैं, जो सरासर गलत है और श्रम कानून का उलंघन भी है.

उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित मजदूर पिछले सोलह दिन से कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. जिसमें कई मजदूर तो बहुत गरीब है और सोलह दिन से घर भी नहीं गए हैं. उन्होंने कहा कि समय रहते इन सभी प्रभावित मजदूरों को शिव शक्ति कंपनी ने नौकरी पर वापिस नहीं लिया तो जिला स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Intro:काशङ्ग विद्युत परियोजना के खिलाफ मजदूरों ने दिया धरना,कहा जल्द वापिस नौकरी पर नही रखा तो होगा उग्र आंदोलन, मजदूरों ने कहा जबरन किया गया नौकरी से बाहर,घर के चूल्हे पर नही बन रहा सोलह दिनों से खाना,सोलह दिनों से बैठे है धरने पर।




Body:जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में आज काशङ्ग विद्युत परियोजना (एचपीपीसीएल) के मुख्य कार्यालय के बाहर इकतालीस मजदूरों को बिना सूचना दिए नौकरी से निकालने पर स्थानीय लोगो ने कम्पनी के खिलाफ करीब सोलह दिनों से धरना दिया है,आज काशङ्ग कार्यालय के बाहर पांगी के मजदूरों ने डीजीएम काशङ्ग के खिलाफ भी नारेबाज़ी की इस दौरान इंटक मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष मानचन्द नेगी ने कहा कि पांगी स्थित काशङ्ग विद्युत परियोजना का सेकेंड फेस का कार्य चला हुआ है जिसमे करीब नब्बे मजदूर बाहरी क्षेत्रो के है जो मौजूदा समय मे कम्पनी के साथ काम कर रहे है उन्होंने कहा कि काशङ्ग परियोजना ने अपना कंस्ट्रक्शन का काम पटेल कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया है जिसके बाद पटेल ने शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन को इस काम के लिए रखा शिव शक्ति कम्पनी ने पिछले वर्ष पांगी के मजदूरों को नवम्बर महीने में अचानक बिना सूचना दिए नौकरी से बाहर निकाल दिया था


Conclusion:जिसके बाद काशङ्ग जो इन दोनों की मुख्य घटक कम्पनी है कोई कार्यवाही नही कर रही जबकि इन मजदूरों में सभी काशङ्ग विद्युत परियोजना प्रभावित परिवार से सम्बद्ध रखने वाले लोग है उन्होंने कहा कि काशङ्ग कम्पनी का इन दोनों कंस्ट्रक्शन कम्पनियो पर लगाम नही होने के कारण ये दोनों कम्पनी मनमर्ज़ी से गरीब मजदूरों पर अत्याचार करने में तुली हुई है जो सरासर गलत है और श्रम कानून का उलंघन भी है उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित मजदूर पिछले सोलह दिन से कम्पनी के विरुद्ध धरने पर बैठे है जिसमे कई मजदूर तो बहुत गरीब है और सोलह दिन से घर भी नही गए है।उन्होंने कहा कि समय रहते इन सभी प्रभावित मजदूरों को शिव शक्ति कम्पनी ने नौकरी पर वापिस नही लिया और मुख्य घटक कम्पनी काशङ्ग परियोजना ने इन दोनों कम्पनियों को मजदूरों के हित में चेतावनी नही दी तो जिला स्तर लर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।


बाईट-------इंटक जिला अध्यक्ष ( मान चन्द नेगी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.