किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में दो महिलाओं ने शनिवार को डॉक्टरों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में दोनों महिलाओं ने उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद को ज्ञापन सौंपा है.
दोनों महिलाएं आयुर्वेदिक अस्पताल रिकांगपिओ में चतुर्थ श्रेणी में कर्मचारी तैनात है. इनका आरोप है कि उन्हें उनके कार्य के अलावा दूसरे काम भी करवाए जा रहे हैं.
महिलाओं ने कहा कि अस्पताल में सफाई कर्मचारियों के पद खाली हैं. ऐसे में तीन वर्ष से उन महिलाओं ने ही अस्पताल में सफाई का जिम्मा भी लिया था, जबकि यह काम उनका नहीं था, लेकिन अबतक सफाई कर्मचारी के पद खाली होने से डॉक्टर दोनों महिलाओं को जबरन सफाई के लिए आदेश देते हैं और उनके क्षेत्र से बाहरी कार्य न करने पर डॉक्टर महिलाओं को ट्रांसफर की धमकी देते हैं. इस पर महिलाओं ने उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद को शिकायत की है.
वहीं, उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद ने इस संदर्भ में आयुर्वेदिक अधिकारी को आदेश दिए हैं कि जल्द ही इस मामले में महिलाओं की इस शिकायत पर कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि अस्पताल में किसी भी तरह से महिलाओं से कोई जबरन काम न करवाया जाए.
ये भी पढ़ें: 20 स्कूली बच्चेयां री कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां