किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रोपा गांव में रविवार देर रात करीब तीन बजे दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया. इसमें एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई. एसपी किन्नौर एसआर राणा ने खबर की पुष्टि की है.
एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि रविवार देर रात करीब 3 बजे सोनममणी नेगी निवासी रोपा के लकड़ी के दो मंजिला घर में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि दो मंजिला भवन का एक कमरा पूरी तरह से राख हो गया. उस वक्त घर में सो रही बुजुर्ग महिला सोनममणी (70) की जिंदा जलकर मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से अन्य पांच कमरे जलने से बचा लिए गए.
वहीं, इस घटना के बाद प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी गई है. प्रारंभिक जांच में करीब डेढ़ लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है. एसपी एसआर राणा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.