किन्नौर: जिला में बर्फबारी के चलते बीते कई दिनों से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. करीब 22 दिनों से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में इस तरह की पानी की किल्लत पिछले 12 वर्षों में पहली बार देखी गई है. लोगो ठंड में तीन किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाने को मजबूर हैं.
जिला में कुछ गिने चुने पानी के स्त्रोत ही बचे हैं, जो जमे नहीं हैं. वहीं, पानी न मिलने से पर्यटन कारोबार पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है.