किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ से ऊपरी तरफ कल्पा पैदल मार्ग पूरी तरह जम गया है. जिस वजह से इस मार्ग पर पैदल चलने वाले लोग फिसल रहे है. लोगों को गिरने पर गंभीर चोटें आ सकती है.
बता दें कि कल्पा पैदल मार्ग पर पानी की पाइपलाइन फटने से पानी मार्ग पर फैल गया. जिसके चलते पूरा मार्ग जम गया. पैदल मार्ग जमकर पूरी तरह पत्थर की तरह हो चुका है.
आईपीएच विभाग के पाइपलाइनों के फटने से सारा पानी मार्ग पर आता है और करीब एक सप्ताह से यह मार्ग जम चुका है. वहीं, कल्पा मार्ग के बिल्कुल मध्य केंद्रीय विद्यालय भी है जहां रोजाना स्कूली बच्चे पैदल चलते हैं. ऐसे में बच्चे चोटिल भी हो सकते हैं.