रिकांगपिओ: जिला किन्नौर में रक्षा बंधन के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रिकांगपिओ इकाई की कार्यकर्ताओं ने चाइना बॉर्डर पर17वीं वाहिनी आईटीबीपी रिकांगपिओ के साथ रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया
इस दौरान आईटीबीपी के अधिकारी व जवान भी मौजूद थे. परिषद की छात्रा कार्यकर्ताओं ने आईटीबीपी के वीर जवानों को राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की.
ये भी पढ़ें:हमीरपुर में टीबी के 5 नए मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
छात्राओं ने कहा कि देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात जवानों को रखी बांधकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह वीर जवान देश की बहनों व देशवासियों के लिए चौबीस घंटे बॉर्डर पर तैनात रहते हैं. ऐसे में सभी छात्राओं ने वीर जवानों की लंबी उम्र व रक्षा की कामना की.