किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में शुक्रवार को जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया (Himachal Day program organized in Kinnaur) गया. आईटीबापी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज (Himachal Vidhan Sabha Deputy Speaker Hansraj) बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे. जिला स्तरीय हिमाचल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि का रिकांगपिओ पहुंचने पर जिला प्रशासन ने स्वागत किया और मुख्य अतिथि ने ध्वज फहराने के उपरांत पुलिस, होमगार्ड, आईटीबापी और स्कूली बच्चों की परेड टुकड़ी को सलामी भी ली.
इस दौरान हंसराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन है प्रदेश एक पूर्ण विकसित राज्य बना था. जिसके बाद प्रदेश ने कई ऐसी बुलंदियों को छुआ जिससे आज हिमाचल का नाम बागवानी, किसानी, पर्यटन, व्यवसाय और अन्य बड़े विकास कार्यों के लिए समूचे विश्वभर में जाना जाता है. उन्होंने कहा कि पूर्ण विकसित होने के बाद प्रदेश के साथ-साथ जनजातीय जिला किन्नौर ने भी विकास के आयाम स्थापित किए हैं.
उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला में आज प्रदेश सरकार द्वारा सभी पंचायत क्षेत्रों को सड़क सुविधा से जोड़ा है. गांव-गांव बिजली की लाइनों से जुड़ा है. उन्होंने जिला के पूर्व विधायक स्वर्गीय ठाकुर सेन नेगी के जिला में किए गए कार्यों को भी याद किया. वहीं, मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद कार्यक्रम में किन्नौरी पारंपरिक नृत्य (Himachal Traditional Dance), पहाड़ी नृत्य, छम्म नृत्य, किन्नौरी स्वांग नृत्य का आयोजन भी किया गया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल दिवस पर तोहफा: महिलाओं को बस किराए में 50% की छूट, 125 यूनिट बिजली फ्री