ETV Bharat / state

किन्नौर की जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना में हंगामा, स्थानीय लोगों ने लगाए नारे - जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना न्यूज

जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना के प्रबंधन द्वारा जंगी ठोपन परियोजना के निर्माणाधीन स्थल पर सम्बंधित पंचायतों के एनओसी के बिना मशीनों को काम के लिए उतारा गया जिस पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है. जंगी व रारंग के ग्रामीणों ने बताया कि बिना पंचायत एनओसी के परियोजना प्रबंधन निर्माणाधीन काम करने की कोशिश कर रहे थे जिसपर उनके खिलाफ विरोध किया गया.

Jangi Thopan hydropower project Kinnaur, जंगी थोपन जलविद्युत परियोजना किन्नौर
फोटो.
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 3:41 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना के निर्माणाधीन कार्यों को लेकर जंगी, रारंग व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जमकर विरोध किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना के प्रबंधन द्वारा जंगी ठोपन परियोजना के निर्माणाधीन स्थल पर सम्बंधित पंचायतों के एनओसी के बिना मशीनों को काम के लिए उतारा गया जिस पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है.

जंगी व रारंग के ग्रामीणों ने बताया कि बिना पंचायत एनओसी के परियोजना प्रबंधन निर्माणाधीन काम करने की कोशिश कर रहे थे जिसपर उनके खिलाफ विरोध किया गया. इस सन्दर्भ में डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला के जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना के निर्माणाधीन कार्य नियमों के अनुसार किया जाएगा.

वीडियो.

'सर्वे के लिए एनओसी की जरूरत नहीं होती'

उन्होंने कहा कि जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना प्रबंधन द्वारा केवल सर्वे किया जा रहा है और सर्वे के लिए एनओसी की जरूरत नहीं होती, जबकि ग्रामीणों ने इस विषय में सड़कों पर उतरकर इस चीज का विरोध किया है, लेकिन मौके पर ग्रामीणों व प्रबंधन के बीच नोकझोंक हुई. उन्होंने कहा कि परियोजना प्रबंधन द्वारा फिलहाल सर्वे के काम को भी रोका गया है आगे की कार्रवाई सरकार के दिशा निर्देशों के बाद ही शुरू किया जाएगा.

बिना पंचायत की अनुमति के बड़ी-बड़ी मशीनों को काम के लिए उतारा जा रहा था

जिला किन्नौर के जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना एसजेवीएनएल द्वारा शुरू करने के लिए सर्वे का काम शुरू किया जाना था. जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि परियोजना प्रबंधन द्वारा बिना पंचायत की अनुमति के बड़ी-बड़ी मशीनों को काम के लिए उतारा जा रहा था. जिस पर ग्रामीणों ने विरोध किया है ग्रामीणों का कहना है कि यदि परियोजना द्वारा पंचायत के बिना अनुमति के काम किया जाता है तो लगातार विरोध होता रहेगा.

ये भी पढ़ें- NIT हमीरपुर में पद हटाए गए 10 अधिकारी, भर्ती में नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई

किन्नौर: जिला किन्नौर के जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना के निर्माणाधीन कार्यों को लेकर जंगी, रारंग व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जमकर विरोध किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना के प्रबंधन द्वारा जंगी ठोपन परियोजना के निर्माणाधीन स्थल पर सम्बंधित पंचायतों के एनओसी के बिना मशीनों को काम के लिए उतारा गया जिस पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है.

जंगी व रारंग के ग्रामीणों ने बताया कि बिना पंचायत एनओसी के परियोजना प्रबंधन निर्माणाधीन काम करने की कोशिश कर रहे थे जिसपर उनके खिलाफ विरोध किया गया. इस सन्दर्भ में डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला के जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना के निर्माणाधीन कार्य नियमों के अनुसार किया जाएगा.

वीडियो.

'सर्वे के लिए एनओसी की जरूरत नहीं होती'

उन्होंने कहा कि जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना प्रबंधन द्वारा केवल सर्वे किया जा रहा है और सर्वे के लिए एनओसी की जरूरत नहीं होती, जबकि ग्रामीणों ने इस विषय में सड़कों पर उतरकर इस चीज का विरोध किया है, लेकिन मौके पर ग्रामीणों व प्रबंधन के बीच नोकझोंक हुई. उन्होंने कहा कि परियोजना प्रबंधन द्वारा फिलहाल सर्वे के काम को भी रोका गया है आगे की कार्रवाई सरकार के दिशा निर्देशों के बाद ही शुरू किया जाएगा.

बिना पंचायत की अनुमति के बड़ी-बड़ी मशीनों को काम के लिए उतारा जा रहा था

जिला किन्नौर के जंगी ठोपन जल विद्युत परियोजना एसजेवीएनएल द्वारा शुरू करने के लिए सर्वे का काम शुरू किया जाना था. जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि परियोजना प्रबंधन द्वारा बिना पंचायत की अनुमति के बड़ी-बड़ी मशीनों को काम के लिए उतारा जा रहा था. जिस पर ग्रामीणों ने विरोध किया है ग्रामीणों का कहना है कि यदि परियोजना द्वारा पंचायत के बिना अनुमति के काम किया जाता है तो लगातार विरोध होता रहेगा.

ये भी पढ़ें- NIT हमीरपुर में पद हटाए गए 10 अधिकारी, भर्ती में नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.