किन्नौरः जिला किन्नौर के विकास खंड कल्पा की 8 ग्राम पंचायत जिसमें पोवारी,मेबर,बारंग, तेलंगी, किल्बा, सापनी व दुनी के जन प्रतिनिधियों के दूसरे बैच का प्रशिक्षण शिविर विकास खंड कल्पा के सभागार कक्ष में शुरू हुआ. ये शिविर 20 मार्च तक आयोजित किया जाएगा.
जिला पंचायत अधिकारी इन्द्र सिंह राणा ने बताया कि कल्पा विकास खण्ड के 8 ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के दूसरे बैच को 20 मार्च तक बुनियादी प्रशिक्षण पंचायती राज चुनाव विभाग की ओर से दिया जा रहा है, जिसमें पंचायती राज से सम्बंधित इन पंचायत प्रतिनिधियों को अपने कर्तव्यों व जिम्मेदारियों और उनके वित्तीय अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ पंचायत प्रतिनिधियों को जानकारियां उपलब्ध करवाएंगे.
बता दें कि जिला किन्नौर में इन दिनों पंचायत अधिकारी व दूसरे विभाग के अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों को बुनियादी प्रशिक्षण दे रहे हैं, ताकि जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों को अपने कामों के साथ अपने पंचायत की शक्तियों का पता चल सके.
ये भी पढ़ें: देवभूमि का एक ऐसा गांव जहां धूम्रपान और सीटी बजाने पर है प्रतिबंध, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान