किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रल्ली ढांक के पास एनएच पांच पर एक सामान से लदे ट्रक के सड़क पर फंस जाने से जाम लगा गया. इसके चलते सैकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार सामान से लदा ट्रक एनएच-5 पर फंस गया, जिस कारण सड़क पर करीब डेढ़ घंटा लंबा जाम लग गया. इससे वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, काफी जदोजहद के बाद ट्रक को हल्का कर एक तरफ कर दिया गया.
इसके बाद छोटे वाहनों के लिए एक तरफ ट्रैफिक खोल दिया गया है. वहीं बड़े वाहनों के लिए अभी भी सड़क बहाल नहीं हुई है. एनएच पर खड़े ट्रक के जगह घेरने से आवाजाही में समस्या हो रही है.
ये भी पढ़ें: अब बिना मंजूरी के लग सकेंगे उद्योग, राज्यपाल ने दी अध्यादेश को मंजूरी