ETV Bharat / state

किन्नौर के रल्ली में NH-5 पर घंटों लगा रहा जाम, सैकड़ों लोग हुए परेशान

किन्नौर के रल्ली ढांक के पास एनएच-5 पर एक सामान से लदे ट्रक के सड़क पर फंस जाने से जाम लगा गया. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

traffic jam on NH 5 in Ralli Kinnaur
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 5:07 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रल्ली ढांक के पास एनएच पांच पर एक सामान से लदे ट्रक के सड़क पर फंस जाने से जाम लगा गया. इसके चलते सैकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जानकारी के अनुसार सामान से लदा ट्रक एनएच-5 पर फंस गया, जिस कारण सड़क पर करीब डेढ़ घंटा लंबा जाम लग गया. इससे वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, काफी जदोजहद के बाद ट्रक को हल्का कर एक तरफ कर दिया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके बाद छोटे वाहनों के लिए एक तरफ ट्रैफिक खोल दिया गया है. वहीं बड़े वाहनों के लिए अभी भी सड़क बहाल नहीं हुई है. एनएच पर खड़े ट्रक के जगह घेरने से आवाजाही में समस्या हो रही है.

ये भी पढ़ें: अब बिना मंजूरी के लग सकेंगे उद्योग, राज्यपाल ने दी अध्यादेश को मंजूरी

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रल्ली ढांक के पास एनएच पांच पर एक सामान से लदे ट्रक के सड़क पर फंस जाने से जाम लगा गया. इसके चलते सैकड़ों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जानकारी के अनुसार सामान से लदा ट्रक एनएच-5 पर फंस गया, जिस कारण सड़क पर करीब डेढ़ घंटा लंबा जाम लग गया. इससे वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, काफी जदोजहद के बाद ट्रक को हल्का कर एक तरफ कर दिया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके बाद छोटे वाहनों के लिए एक तरफ ट्रैफिक खोल दिया गया है. वहीं बड़े वाहनों के लिए अभी भी सड़क बहाल नहीं हुई है. एनएच पर खड़े ट्रक के जगह घेरने से आवाजाही में समस्या हो रही है.

ये भी पढ़ें: अब बिना मंजूरी के लग सकेंगे उद्योग, राज्यपाल ने दी अध्यादेश को मंजूरी

Intro:किन्नौर के रल्ली में तंग सड़को पर घण्टो लगा रहा जाम,सेकड़ो लोग हुए परेशान,तंग सड़को पर ट्रक फसने से घण्टो बाधित हुआ एनएच पांच,सड़क पर अभी भी फसा ट्रक छोटे वाहनो के लिए सड़क बहाल,बड़े वाहन अभी भी जाम में फंसे हुए।





Body:जनजातीय जिला किन्नौर के रल्ली ढांक के समीप एनएच पांच पर एक भारी भरकम सामान से भरे ट्रक के सड़क पर फस जाने से एनएच पांच पर करीब डेढ़ घण्टा जाम लगा रहा जिसके चलते सेकड़ो लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा वही काफी जदोजहद के बाद ट्रक को हल्का एक तरफ कर दिया जिससे छोटे वाहनो के लिए एक तरफ ट्रेफिक खुल गया है वही बड़े वाहनो के लिए अभी भी सड़क बहाल नही हुआ है क्यों कि एनएच पर खड़े इस ट्रक के जाम व जगह घेरने से आवाजाही में समस्या हो रही है।



Conclusion:बता दे कि फिलहाल ट्रक से सामान खाली किया जा रहा है ताकि ट्रक के वजन कम होने से ट्रक को एकतरफा किया जा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.