ETV Bharat / state

किन्नौर में पहाड़ी से चट्टान गिरने से NH 5 अवरुद्ध, वाहनों की लगी लंबी कतारें - चट्टान गिरने से एनएच 5 अवरुद्ध

किन्नौर में रल्ली के पास पहाड़ी से चट्टान गिरने से एनएच 5 अवरुद्ध हो गया है, जिसके चलते सौकड़ों यात्री फंसे हुए हैं. एनएच एक्सईएन प्रकाश नेगी ने बताया कि रल्ली के समीप एनएच पांच पर विभाग द्वारा मशीनें भेजी गई हैं. जल्द ही एनएच पांच बहाल किया जाएगा.

किन्नौर में पहाड़ी से चट्टान गिरने से NH 5 अवरुद्ध, वाहनों की लगी लंबी कतारें
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 7:49 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के रल्ली के नजदीक पहाड़ी से चट्टान गिरने से एनएच 5 अवरुद्ध हो गया है. मंगलावर रात 9 बजे के करीब पहाड़ी से चट्टान गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सड़क पर चट्टान गिरने से यातायात बाधित हो गया है. जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लगी हैं.

traffic jam on nh 5 due to landslide in kinnaur near ralli
मार्ग बाधित होने से यात्री परेशान

एनएच 5 अवरुद्ध होने के कारण सौकड़ों यात्री फंसे हुए हैं. जानकारी के अनुसार कई पर्यटक और यात्रियों को पूरी रात वाहनों में गुजारनी पड़ी. एनएच अवरुद्ध होने के बाद अभी तक एनएच विभाग की ओर से फिलहाल मौके पर कोई मौजूद नहीं है और पर्यटक व स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं. इस बारे में एनएच एक्सईएन प्रकाश नेगी ने बताया कि रल्ली के समीप एनएच पांच पर विभाग द्वारा मशीनें भेजी गई हैं. जल्द ही एनएच पांच बहाल किया जाएगा.

traffic jam on nh 5 due to landslide in kinnaur near ralli
सड़क पर गिरी चट्टाने

ये भी पढ़ें: दुनिया के नेताओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं गांधी

किन्नौर: जिला किन्नौर के रल्ली के नजदीक पहाड़ी से चट्टान गिरने से एनएच 5 अवरुद्ध हो गया है. मंगलावर रात 9 बजे के करीब पहाड़ी से चट्टान गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सड़क पर चट्टान गिरने से यातायात बाधित हो गया है. जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लगी हैं.

traffic jam on nh 5 due to landslide in kinnaur near ralli
मार्ग बाधित होने से यात्री परेशान

एनएच 5 अवरुद्ध होने के कारण सौकड़ों यात्री फंसे हुए हैं. जानकारी के अनुसार कई पर्यटक और यात्रियों को पूरी रात वाहनों में गुजारनी पड़ी. एनएच अवरुद्ध होने के बाद अभी तक एनएच विभाग की ओर से फिलहाल मौके पर कोई मौजूद नहीं है और पर्यटक व स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं. इस बारे में एनएच एक्सईएन प्रकाश नेगी ने बताया कि रल्ली के समीप एनएच पांच पर विभाग द्वारा मशीनें भेजी गई हैं. जल्द ही एनएच पांच बहाल किया जाएगा.

traffic jam on nh 5 due to landslide in kinnaur near ralli
सड़क पर गिरी चट्टाने

ये भी पढ़ें: दुनिया के नेताओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं गांधी

Intro:किन्नौर के रल्ली के समीप पहाड़ी से चट्टान गिरने से एनएच पांच अवरुद्ध,बीते रात नौ बजे गिरे थे चट्टान,दस घण्टो से अवरुद्ध है मार्ग।


Body:जिला किन्नौर के रल्ली के समीप एनएच पांच बीते रात करीब नौ बजे अवरुद्ध हुआ है जिसके चलते बीते रात नौ बजे से लेकर करीब दस घण्टे से एनएच पांच अवरुद्ध हुआ है Conclusion:जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वहानों की लंबी लंबी कतारें लगी है और सेकड़ो यात्री फसे हुए है कई पर्यटक व यात्रियों ने पूरी रात अपने वाहनों में गुजारा है,एनएच अवरुद्ध होने के बाद अभी तक एनएच विभाग की ओर से फिलहाल मौके पर कोई मौजूद नही है और पर्यटक व स्थानीय लोग परेशान हो रहे है वही इस बारे में एनएच एक्सईन प्रकाश नेगी ने बताया कि रल्ली समीप एनएच पांच पर विभाग द्वारा मशने भेजी गई है जल्द ही एनएच पांच बहाल किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.