किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में पिछले दो महीनों से मध्यमार्ग सड़क पर टाइल बिछाने का काम ठप पड़ा हुआ है. सड़क पर बिछाई गई आधी अधूरी टाइलें उखड़ चुकी हैं. ऐसे में सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है.
टाइल बिछाने का काम एक ठेकेदार की ओर से किया जा रहा था, जो अब ठप्प पड़ा हुआ है. प्रशासन ने ठेकेदार पर कार्रवाई की तैयारी कर दी है. प्रशासन की तरफ से सहायक उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि ठेकेदार की लेटलतीफी को देखते हुए प्रशासन ने डेढ़ लाख की पेनल्टी लगाने की चैतावनी दी है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में यदि ठेकेदार दोबारा टाइलों के काम को नहीं करता है तो इस काम को रि-टेंडर कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट मे डाल दिया जाएगा.
सहायक उपायुक्त ने कहा कि इन दिनों किन्नौर में तापमान में गिरावट है और ऐसे में काम करना थोड़ा मुश्किल है. हालांकि इस काम को ठेकेदार समय पर खत्म कर सकता था, लेकिन ठेकेदार की गलती के कारण काम अधूरा रह गया है.
बता दें कि रिकांगपिओ के मध्य मार्ग सड़क पर टाइलें उखड़ने से लोगों के पैर फंस रहे हैं और रोजाना कोई न कोई व्यक्ति सड़क पर गिर जाता है. वहीं, दूसरी ओर वाहनों के टायरों से रोजाना टाइलें उखड़ रही हैं, जिससे उखड़ी टाइलें इधर उधर बिखरी पड़ी रहती हैं.