ETV Bharat / state

समय पर पूरा नहीं हुआ सड़क पर टाइलें बिछाने का काम, ठेकेदार को प्रशासन ने दी चेतावनी - Tiles uprooted on the streets of reckongpeo

जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में पिछले दो महीनों से मध्यमार्ग सड़क पर टाइल बिछाने का काम एक ठेकेदार की ओर से किया जा रहा था, जो अब ठप्प पड़ा हुआ है. प्रशासन ने ठेकेदार की लेटलतीफी को देखते हुए उसे  डेढ़ लाख की पेनल्टी लगाने की चैतावनी दी है.

Temperature drop in Kinnaur
रिकांगपिओ की सड़कों पर उखड़ी टाइलें.
author img

By

Published : Dec 23, 2019, 8:39 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में पिछले दो महीनों से मध्यमार्ग सड़क पर टाइल बिछाने का काम ठप पड़ा हुआ है. सड़क पर बिछाई गई आधी अधूरी टाइलें उखड़ चुकी हैं. ऐसे में सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है.

Temperature drop in Kinnaur
सड़क पर बिखरी टाइलें.

टाइल बिछाने का काम एक ठेकेदार की ओर से किया जा रहा था, जो अब ठप्प पड़ा हुआ है. प्रशासन ने ठेकेदार पर कार्रवाई की तैयारी कर दी है. प्रशासन की तरफ से सहायक उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि ठेकेदार की लेटलतीफी को देखते हुए प्रशासन ने डेढ़ लाख की पेनल्टी लगाने की चैतावनी दी है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में यदि ठेकेदार दोबारा टाइलों के काम को नहीं करता है तो इस काम को रि-टेंडर कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट मे डाल दिया जाएगा.

सहायक उपायुक्त ने कहा कि इन दिनों किन्नौर में तापमान में गिरावट है और ऐसे में काम करना थोड़ा मुश्किल है. हालांकि इस काम को ठेकेदार समय पर खत्म कर सकता था, लेकिन ठेकेदार की गलती के कारण काम अधूरा रह गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि रिकांगपिओ के मध्य मार्ग सड़क पर टाइलें उखड़ने से लोगों के पैर फंस रहे हैं और रोजाना कोई न कोई व्यक्ति सड़क पर गिर जाता है. वहीं, दूसरी ओर वाहनों के टायरों से रोजाना टाइलें उखड़ रही हैं, जिससे उखड़ी टाइलें इधर उधर बिखरी पड़ी रहती हैं.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में पिछले दो महीनों से मध्यमार्ग सड़क पर टाइल बिछाने का काम ठप पड़ा हुआ है. सड़क पर बिछाई गई आधी अधूरी टाइलें उखड़ चुकी हैं. ऐसे में सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है.

Temperature drop in Kinnaur
सड़क पर बिखरी टाइलें.

टाइल बिछाने का काम एक ठेकेदार की ओर से किया जा रहा था, जो अब ठप्प पड़ा हुआ है. प्रशासन ने ठेकेदार पर कार्रवाई की तैयारी कर दी है. प्रशासन की तरफ से सहायक उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि ठेकेदार की लेटलतीफी को देखते हुए प्रशासन ने डेढ़ लाख की पेनल्टी लगाने की चैतावनी दी है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में यदि ठेकेदार दोबारा टाइलों के काम को नहीं करता है तो इस काम को रि-टेंडर कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट मे डाल दिया जाएगा.

सहायक उपायुक्त ने कहा कि इन दिनों किन्नौर में तापमान में गिरावट है और ऐसे में काम करना थोड़ा मुश्किल है. हालांकि इस काम को ठेकेदार समय पर खत्म कर सकता था, लेकिन ठेकेदार की गलती के कारण काम अधूरा रह गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि रिकांगपिओ के मध्य मार्ग सड़क पर टाइलें उखड़ने से लोगों के पैर फंस रहे हैं और रोजाना कोई न कोई व्यक्ति सड़क पर गिर जाता है. वहीं, दूसरी ओर वाहनों के टायरों से रोजाना टाइलें उखड़ रही हैं, जिससे उखड़ी टाइलें इधर उधर बिखरी पड़ी रहती हैं.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

रिकांगपिओ की सड़कों पर उखड़ी टाइल,प्रशासन ने ठेकेदार को पेनल्टी की अंतिम चैतावनी की जारी,काम समय पर नही हुआ तो ठेकेदार के खिलाफ सख्त होगी कार्यवाही।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ के मध्यमार्ग सड़क पर बीते दो महीने से टाइल बिछाने का काम एक ठेकेदार द्वारा चलाया गया था जो अब ठप्प पड़ गया है ऐसे में प्रशासन ने अब सख्ती दिखा दी है।




Body:रिकांगपिओ मध्यमार्ग में टाइलें उखड़ने से व आधेअधुरे काम से सड़क की हालत खस्ता हुई है जिसको देखते हुए प्रशासन की तरफ से सहायक उपायुक्त किंन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि ठेकेदार के कार्य के लेटलतीफी को देखते हुए प्रशासन ने उस ठेकेदार को डेढ़ लाख की पेनल्टी लगाने की चैतावनी भी दी है और आगामी दिनों में यदि ठेकेदार दोबारा टाइलों के काम को नही करता तो इस काम को रिसाइन कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि इन दिनों किन्नौर में तापमान में भी गिरावट है और ऐसे में काम करना थोड़ा मुश्किल है हालांकि ठेकेदार इस काम को समय पर खत्म कर सकता था परंतु ठेकेदार की गलती के कारण यह काम अधूरा रह गया है।




Conclusion:बता दे कि रिकांगपिओ के मध्य मार्ग सड़क पर टाइलें उखड़ने से लोगो के पैर फस रहे है और रोज़ाना कोई न कोई व्यक्ति इस सड़क पर गिरता है वही दूसरी ओर वाहनो के टायरों से रोज़ाना टाइलें उखड़ रही है जिससे सारी टाइलें उखड़ सकती है और मध्यमार्ग की सारी टाइलें इधर उधर बिखर जाएगी।


बाईट---हर्ष अमरेंद्र सिंह---सहायक उपायुक्त किन्नौर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.