किन्नौर: रिकांगपिओ में ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर से हुआ है. दरअसल ईटीवी भारत ने रिकांगपिओ में वाहनों की पार्किंग की समस्या व सड़कों की असुविधा का मामला प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रशासन अब हरकत में आया है.
प्रशासन ने रिकांगपिओ से सौ मीटर आगे एक स्थान अंकित किया है, जहां पार्किंग के लिए कार्य चल रहा है. पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मजदूर व मशीनों की सहायता से मैदान का निर्माण किया जा रहा है.
पार्किंग के तैयार होने के बाद रिकांगपिओ व आसपास के क्षेत्रों में सरकारी व निजी वाहनों की पार्किंग होगी और बाजार के में ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी. साथ ही राहगीरों को भी चलने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.