किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में रविवार देर रात हुई हल्की बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है. रात के समय पहाड़ों पर भारी बर्फबारी भी हुई है. इसके चलते ऊंचाई वाले क्षेत्र शीत लहर की चपेट में हैं. लोगों ने अब सर्दियों के मोटे ऊनी वस्त्र और जैकेट्स पहनने शुरू कर दिए हैं.
बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आई है. तापमान में गिरावट के साथ ही पानी के नल भी जमने शुरू हो गए है. ऐसे में लोगों को पीने के पानी की समस्या से भी दो चार होना पड़ सकता है. किन्नौर में ठंड के बढ़ते ही व्यापारियों ने भी अब निचले क्षेत्रों का रुख करना शुरू कर दिया है. वहीं, बर्फबारी के आसार बढ़ते ही जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में लोहे के बर्तनों की हो रही जमकर खरीदारी, ये है मान्यता