किन्नौर: जनजातिय जिला किन्नौर के भाजपा संगठन की आगामी पंचायती राज के चुनावों को लेकर रिकांगपिओ पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में बैठक का आयोजन किया गया. इस संदर्भ में प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने जिला के सभी भाजपा संगठन से आगामी चुनावों की बढ़चढ़ कर तैयारी करने को कहा है.
बूथ स्तर के कार्यकर्ता तय करेंगे प्रत्याशी
सूरत नेगी ने कहा कि अभी प्रशासनिक अधिकारियों ने पंचायती राज के चुनावों के रोस्टर जारी नहीं किए हैं और जैसे ही रोस्टर जारी होंगे तुरन्त 73 पंचायतों के चुनावी मैदान में भाजपा समर्थित लोगों को चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया जाएगा. जिला परिषद के चुनावों में प्रत्याशी भाजपा के जिला संगठन तैयार करेगी. ब्लॉक व ग्राम स्तर के पंचायती राज के चुनावों के प्रत्याशी के बारे में बूथ स्तर के संगठन के कार्यकर्ता तय करेंगे, जिसमें किसी का हस्तक्षेप नहीं रहेगा.
रोस्टर जारी होने का इंतजार
बता दें कि जिला किन्नौर में भाजपा संगठन अपने पंचायती राज के चुनावों को लेकर समय-समय पर बैठकें कर रहा है और अब पंचायती राज के चुनावों के जिला स्तर से गांव तक के चुनावों की योजनाएं भी बनाई गई हैं. फिलहाल अभी प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से रोस्टर जारी नहीं किए गए हैं. जैसे ही रोस्टर जारी होंगे उसके बाद जिला में कड़कड़ाती ठंड के बीच चुनावी सरगर्मियां देखने को मिलेगी.
पढ़ें: भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन की लागत बढ़ी, अब 3787 करोड़ हुआ बजट