किन्नौर: कोरोना कर्फ्यू के दौरान एसपी किन्नौर के बच्चों को दिल्ली से किन्नौर पहुंचाने के मामले पर सियासत शुरू हो गई है. किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी के आरोपों पर प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी में एसपी किन्नौर का पक्ष लेते हुए जगत सिंह नेगी पर महामारी के दौरान भी राजनीति करने का आरोप लगाया.
बता दें किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी किन्नौर पर लॉकडाउन की उल्लंघना कर गलत तरीके से अपने बच्चों को दिल्ली से किन्नौर पहुंचाने के आरोप जड़े थे. जगत नेगी के आरोपों पर वन निगम उपाध्यक्ष का कहना है कि विधायक एसपी किन्नौर पर बेमतलब के आरोप लगाकर राजनीति कर रहे हैं.
सूरत नेगी ने एसपी किन्नौर का पक्ष लेते हुए कहा कि एसपी किन्नौर ने भारत सरकार के नियमों की पालना करते हुए अपने बच्चों को दिल्ली से किन्नौर लाया है और जिस दिन एसपी किन्नौर के बच्चों को किन्नौर लाया गया उस दिन प्रदेश के बाहर से 110 अन्य लोगों को भी किन्नौर प्रवेश करवाया गया है. जगत सिंह नेगी को एसपी किन्नौर को निशाना बनाकर गंदी राजीनीति करना विधायक को शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि एसपी किन्नौर के सरकारी घर में बच्चों को क्वारंटाइन किया गया है और मेडिकल स्टाफ उनकी देखरेख कर रहा है.
ये भी पढ़ें: विधायक ने SP पर उठाए सवाल, लॉकडाउन में बच्चों को दिल्ली से किन्नौर पहुंचाने का लगाया आरोप