किन्नौरः एसपी एसआर राणा ने कहा कि इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवाई, वैक्सीन और अन्य तरह की अफवाहें फैला रहे हैं. जिला पुलिस की ऐसे लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए है.
एसपी एसआर राणा ने कहा कि कुछ लोग कोरोना वायरस को ठीक करने के दावे कर रहे हैं और दवाइयों के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. ये सरासर कानून की अवहेलना है.राणा ने कहा कि कुछ दिन पहले भी इस तरह के अफवाहों को रोकने के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी, लेकिन इसके बाद भी देखने में आया है कि कोविड-19 पर सोशल मीडिया पर बहुत सी अफवाहें फैलाई जा रही हैं.
जिसपर अब सख्ती बरतने की चेतावनी दी गई है. किन्नौर पुलिस की आईटी टीम लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है. इसके बाद अगर कोई मामला सामने आता है तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
COVID-19: चेस्ट एंड टीबी विभाग के HOD की सलाह, हर वक्त मास्क लगाना घातक