ETV Bharat / state

सुसाइड प्वाइंट हत्या मामले में जुटाए गए साक्ष्य, एसपी किन्नौर ने कही ये बात - himachal latest news

जनजातीय जिला किन्नौर के एसपी एसआर राणा ने कहा कि पुलिस कर्मी महिला रेखा शर्मा सेल्फी लेते समय ढांक से नहीं गिरी थी बल्कि उसके साथ आए चालक ने ही महिला को ढांक से धक्का देकर गिराया था, जिससे महिला गहरी खाई में जा गिरी थी और उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि चालक के साथ-साथ उसके पति विनीत शर्मा व देवर कर्णव शर्मा को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

SP gathered evidence in suicide point murder case
फोटो
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 7:36 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के एसपी एसआर राणा ने आज रिकांगपिओ में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कल्पा स्थित सुसाइड प्वाइंट नामक स्थान पर शनिवार शाम को ढांक से गिरकर मौत का शिकार हुई राजस्थान में तैनात पुलिस कर्मी महिला की मौत के मामले में नया खुलासा सामने आया है जिसमें पुलिस कर्मी महिला रेखा शर्मा सेल्फी लेते समय ढांक से नहीं गिरी थी बल्कि उसके साथ आए चालक ने ही महिला को ढांक से धक्का देकर गिराया था, जिससे महिला गहरी खाई में जा गिरी थी और उसकी मौत हो गई.

पति, देवर समेत चालक को किया जाएगा न्यायालय में पेश

उन्होंने कहा कि यही महिला को मारने की साजिश के पीछे चालक के साथ-साथ उसके पति विनीत शर्मा व देवर कर्ण व शर्मा के शामिल होने का भी पूरा शक है जिसकी पुलिस द्वारा गहनता से जांच व पूछताछ कर रही है. साथ ही घटना स्थल से भी काफी साक्ष्य इकट्ठे किए गए हैं और चालक से पूछताछ के दौरान भी कई बातें सामने आई है, एस आर राणा ने कहा कि इस मामले में मृतक के पति, देवर और चालक को गिरफ्तार किया गया है और इन सभी को न्यायालय के समक्ष पुलिस के पास रखे गए तथ्यों समेत पेश किया जाएगा ताकि इस मामले में महिला के असल आरोपियों को सजा मिल सके.

वीडियो
उन्होंने कहा कि प्राथमिक पुलिस के दौरान जांच में पता चला कि देवर ने ही पूरे प्रकरण को रचाया और महिला को जिला में स्थित किन्नर कैलाश दर्शन के लिए मनाया गया था जिसके बाद महिला किन्नौर आई वहीं चालक को महिला के हत्या के लिए मृतक महिला के देवर ने सुपारी दी थी. बता दें कि मामला अभी न्यायालय के अधीन है ऐसे में जबतक न्यायालय के ओर से कोई फैसला नहीं आ जाता तबतक इस मामले के बारे में कहना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- शिमला: कोरोना मामलों को लेकर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, डीसी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के एसपी एसआर राणा ने आज रिकांगपिओ में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कल्पा स्थित सुसाइड प्वाइंट नामक स्थान पर शनिवार शाम को ढांक से गिरकर मौत का शिकार हुई राजस्थान में तैनात पुलिस कर्मी महिला की मौत के मामले में नया खुलासा सामने आया है जिसमें पुलिस कर्मी महिला रेखा शर्मा सेल्फी लेते समय ढांक से नहीं गिरी थी बल्कि उसके साथ आए चालक ने ही महिला को ढांक से धक्का देकर गिराया था, जिससे महिला गहरी खाई में जा गिरी थी और उसकी मौत हो गई.

पति, देवर समेत चालक को किया जाएगा न्यायालय में पेश

उन्होंने कहा कि यही महिला को मारने की साजिश के पीछे चालक के साथ-साथ उसके पति विनीत शर्मा व देवर कर्ण व शर्मा के शामिल होने का भी पूरा शक है जिसकी पुलिस द्वारा गहनता से जांच व पूछताछ कर रही है. साथ ही घटना स्थल से भी काफी साक्ष्य इकट्ठे किए गए हैं और चालक से पूछताछ के दौरान भी कई बातें सामने आई है, एस आर राणा ने कहा कि इस मामले में मृतक के पति, देवर और चालक को गिरफ्तार किया गया है और इन सभी को न्यायालय के समक्ष पुलिस के पास रखे गए तथ्यों समेत पेश किया जाएगा ताकि इस मामले में महिला के असल आरोपियों को सजा मिल सके.

वीडियो
उन्होंने कहा कि प्राथमिक पुलिस के दौरान जांच में पता चला कि देवर ने ही पूरे प्रकरण को रचाया और महिला को जिला में स्थित किन्नर कैलाश दर्शन के लिए मनाया गया था जिसके बाद महिला किन्नौर आई वहीं चालक को महिला के हत्या के लिए मृतक महिला के देवर ने सुपारी दी थी. बता दें कि मामला अभी न्यायालय के अधीन है ऐसे में जबतक न्यायालय के ओर से कोई फैसला नहीं आ जाता तबतक इस मामले के बारे में कहना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- शिमला: कोरोना मामलों को लेकर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, डीसी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

Last Updated : Dec 22, 2020, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.