किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के एसपी एसआर राणा ने आज रिकांगपिओ में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कल्पा स्थित सुसाइड प्वाइंट नामक स्थान पर शनिवार शाम को ढांक से गिरकर मौत का शिकार हुई राजस्थान में तैनात पुलिस कर्मी महिला की मौत के मामले में नया खुलासा सामने आया है जिसमें पुलिस कर्मी महिला रेखा शर्मा सेल्फी लेते समय ढांक से नहीं गिरी थी बल्कि उसके साथ आए चालक ने ही महिला को ढांक से धक्का देकर गिराया था, जिससे महिला गहरी खाई में जा गिरी थी और उसकी मौत हो गई.
पति, देवर समेत चालक को किया जाएगा न्यायालय में पेश
उन्होंने कहा कि यही महिला को मारने की साजिश के पीछे चालक के साथ-साथ उसके पति विनीत शर्मा व देवर कर्ण व शर्मा के शामिल होने का भी पूरा शक है जिसकी पुलिस द्वारा गहनता से जांच व पूछताछ कर रही है. साथ ही घटना स्थल से भी काफी साक्ष्य इकट्ठे किए गए हैं और चालक से पूछताछ के दौरान भी कई बातें सामने आई है, एस आर राणा ने कहा कि इस मामले में मृतक के पति, देवर और चालक को गिरफ्तार किया गया है और इन सभी को न्यायालय के समक्ष पुलिस के पास रखे गए तथ्यों समेत पेश किया जाएगा ताकि इस मामले में महिला के असल आरोपियों को सजा मिल सके.
ये भी पढ़ें- शिमला: कोरोना मामलों को लेकर युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, डीसी के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन