ETV Bharat / state

ऋषि डेरयान हिट एंड रन केस: ये सड़क दुर्घटना है... मर्डर नहीं-एसपी - हिट एंड रन केस

किन्नौर हिट एंड रन केस में एसपी किन्नौर के बयान के बाद अब इस मामले में नया मोड़ आया है. एसपी ने दर्ज बयानों के आधार पर इस केस को मर्डर मानने से फिलहाल इन्कार कर दिया है.

एसपी किन्नौर एसआर राणा
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 5:05 PM IST

किन्नौर: कुछ दिनों पहले हुए ऋषि डेरयान हिट एंड रन केस में एसपी किन्नौर के बयान के बाद एक नया मोड़ आया गया है. एसपी किन्नौर ने कहा कि ऋषि डेरयान हिट एंड रन मामले को मर्डर नहीं कहा जा सकता.


एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि ऋषि डेरयान घटना से पहले अपने कुछ दोस्तों के साथ थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार उन्हें हिट कर चली गई. हादसे में आई गम्भीर चोटों के कारण पीजीआई चंडीगढ़ में उन्होंने दम तोड़ दिया. एसपी ने कहा कि ऋषि के साथ मौजूद उनके दोस्तों के बयान में भी साफ नजर आ रहा है कि ये हिंट एंड रन केस मर्डर नहीं एक सड़क दुर्घटना है. पुलिस ने फिर भी मामला दर्ज किया है, जिसकी छानबीन अभी जारी है.

एसपी किन्नौर एसआर राणा

ये भी पढ़ें- कुल्लू में राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं का समापन, इस जिला ने जीती 5 ट्रॉफी


बता दें कि सात सितंबर को किन्नौर के टापरी समीप जीरो मोड़ पर एक स्विफ्ट कार ने ऋषि डेरयान को टक्कर मारी. हादसे में ऋषि डेरयान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में उनकी मौत हो गई थी.

किन्नौर: कुछ दिनों पहले हुए ऋषि डेरयान हिट एंड रन केस में एसपी किन्नौर के बयान के बाद एक नया मोड़ आया गया है. एसपी किन्नौर ने कहा कि ऋषि डेरयान हिट एंड रन मामले को मर्डर नहीं कहा जा सकता.


एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि ऋषि डेरयान घटना से पहले अपने कुछ दोस्तों के साथ थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार उन्हें हिट कर चली गई. हादसे में आई गम्भीर चोटों के कारण पीजीआई चंडीगढ़ में उन्होंने दम तोड़ दिया. एसपी ने कहा कि ऋषि के साथ मौजूद उनके दोस्तों के बयान में भी साफ नजर आ रहा है कि ये हिंट एंड रन केस मर्डर नहीं एक सड़क दुर्घटना है. पुलिस ने फिर भी मामला दर्ज किया है, जिसकी छानबीन अभी जारी है.

एसपी किन्नौर एसआर राणा

ये भी पढ़ें- कुल्लू में राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं का समापन, इस जिला ने जीती 5 ट्रॉफी


बता दें कि सात सितंबर को किन्नौर के टापरी समीप जीरो मोड़ पर एक स्विफ्ट कार ने ऋषि डेरयान को टक्कर मारी. हादसे में ऋषि डेरयान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में उनकी मौत हो गई थी.

Intro:ऋषि हिट एंड रन केस में एसपी किन्नौर बोले ऋषि केस मामले में सड़क हादसा हुआ है मर्डर नही,ऋषि के दोस्तो की बयान भी इस घटना में सड़क हादसा दर्शा रही,मामले में अभी भी गम्भीरता से हो रही पूछताछ।





Body:किन्नौर के टापरी समीप ज़ीरो मोड़ पर सात सितंबर को चगाव के ऋषि नामक युवक को किन्नौर के पानवी के अनिल नामक युवक ने स्विफ्ट कार से टक्कर मारी थी जिसके बाद ऋषि को गम्भीर चोटें आई थी और दो दिन बाद ऋषि ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया था और स्थानीय ग्रामीणों ने टापरी पुलिस थाना घेर कर ऋषि के इंसाफ के लिए धरना दिया।



Conclusion:लेकिन अब इस केस में एक नया मोड़ आया है जिसमे एसपी किन्नौर ने कहा कि ऋषि अपने कुछ दोस्तों के साथ घटना स्थल पर घटना से पूर्व साथ था जिसके बाद ऊपरी तरफ से एक कार आई और ऋषि को हिट करके चली गयी जिसमे ऋषि को गम्भीर चोटें आई और दो दिन बाद पीजीआई चंडीगढ़ में उसने अपना दम तोड़ दिया,उन्होंने कहा कि ऋषि के साथ मौजूद उसके दोस्तों के बयान में भी साफ नजर आ रहा है कि ऋषि हिट एंड रन केस में यह मर्डर नही बल्कि एक सड़क दुर्घटना दिखाई दे रहा है जबकि पुलिस ने फिर भी मामला दर्ज किया है और तपतिश जारी है।


बाईट------एसपी किन्नौर ( एसआर राणा ) ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.