किन्नौर: कुछ दिनों पहले हुए ऋषि डेरयान हिट एंड रन केस में एसपी किन्नौर के बयान के बाद एक नया मोड़ आया गया है. एसपी किन्नौर ने कहा कि ऋषि डेरयान हिट एंड रन मामले को मर्डर नहीं कहा जा सकता.
एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि ऋषि डेरयान घटना से पहले अपने कुछ दोस्तों के साथ थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार उन्हें हिट कर चली गई. हादसे में आई गम्भीर चोटों के कारण पीजीआई चंडीगढ़ में उन्होंने दम तोड़ दिया. एसपी ने कहा कि ऋषि के साथ मौजूद उनके दोस्तों के बयान में भी साफ नजर आ रहा है कि ये हिंट एंड रन केस मर्डर नहीं एक सड़क दुर्घटना है. पुलिस ने फिर भी मामला दर्ज किया है, जिसकी छानबीन अभी जारी है.
ये भी पढ़ें- कुल्लू में राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओं का समापन, इस जिला ने जीती 5 ट्रॉफी
बता दें कि सात सितंबर को किन्नौर के टापरी समीप जीरो मोड़ पर एक स्विफ्ट कार ने ऋषि डेरयान को टक्कर मारी. हादसे में ऋषि डेरयान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में उनकी मौत हो गई थी.