किन्नौर: जिला किन्नौर में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. ऐसे में दोपहर बाद जिला किन्नौर की ऊपरी पहाड़ियों और ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिससे जिले का तापमान भी माइनस के पार हो चूका है. जिले के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्र छितकुल व रकछम में मौसम के बिगड़ते ही हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हुआ और बर्फ के सफेद फांहे गिरनी शुरू हो गए.
हालांकि इस बर्फबारी के चलते अब तक सड़क मार्ग अवरुद्ध नहीं हुए हैं. जिलाधीश किन्नौर तोरुल एस रवीश ने जिले में 12 से 15 मार्च तक बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था, लेकिन इस अलर्ट के समय अवधि के दौरान मौसम साफ रहा और तेज धूप खिली रही. लेकिन जैसे ही अलर्ट का समय समाप्त हुआ वैसे ही मौसम खराब हो गया और एक बार फिर जिला किन्नौर ठंड के आगोश में आ गया. जिले के ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों समेत पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: SNOWFALL: अटल टनल सहित लाहौल-स्पीति के पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी, प्रशासन ने पर्यटकों को किया अलर्ट
वहीं, जिले के निचले क्षेत्रों में भी हल्की-हल्की बारिश हो रही है. फिलहाल जिले में ठंड बढ़ गई है. किन्नौर में यह बारिश और बर्फबारी जिले के किसानों के लिए अमृत बनकर बरसी है क्योंकि इन दिनों जिले में काफी सूखा चला हुआ था. लेकिन अब बागवानों और किसानों की बारिश व बर्फबारी होने से सिंचाई की चिंता से निजात मिल गई है. इस बारिश व बर्फबारी से जिले के प्राकृतिक जलस्त्रोत भी खुल जाएंगे. जिसके बाद लोगों को पीने के पानी की समस्याएं भी उत्पन्न नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: ALERT! सोलन में फिर कोरोना विस्फोट, मंगलवार को आए 11 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग